herzindagi
image

Waxing Mistakes: वैक्सिंग से पहले और बाद में इन 3 चीजों का रखें खास ध्यान, एक्सपर्ट की जानें राय

 वैक्सिंग हम अक्सर अनचाहे बालों को हटाने के लिए करवाते हैं। इसका इस्तेमाल हम अपने चेहरे से लेकर पैरों तक करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इसे करने से पहले में कुछ बातों का ध्यान रखना भूल जाते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप एक्सपर्ट राय जरूर मानें।
Editorial
Updated:- 2024-11-01, 14:00 IST

मौसम कोई भी हो हम अक्सर महीने में 1 बार वैक्सिंग जरूर करवाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे हाथों और पैरों पर सबसे ज्यादा अनचाहे बालों की ग्रोथ नजर आती है। इसकी वजह से रंग भी थोड़ा डल दिखने लगता है। लेकिन आजकल लड़कियां वैक्सिंग अपने फेस पर भी करवाने लगी हैं। इससे फेस तो क्लीन हो जाता है।

लेकिन कई सारी बातें ऐसी हैं, जो वो अक्सर भूल जाती हैं। इसकी वजह से त्वचा पर प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। इन्हीं मिस्टेक का ध्यान रखना है इससे जुड़ी वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर डॉक्टर मानसी ने शेयर किया है। आपको बता दें कि ये डर्मेटोलोजिस्ट हैं, जो अक्सर अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं, ताकि हम भी सही जानकारी प्राप्त कर सके। चलिए जानते हैं किस तरह से जरुरी है वैक्सिंग से पहले और बाद में त्वचा का ध्यान रखना।

वैक्सिंग से पहले रेटिनोइड्स का न करें इस्तेमाल

Waxing treatment

अगर आपकी स्किन रेटिनोइड्स का इस्तेमाल हुआ है, तो ऐसे में एक्सपर्ट भी वैक्सिंग करवाने की सलाह नहीं देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके इस्तेमाल से स्किन सेसेटिव हो जाती है, जिससे अगर आप कहीं भी अपने वैक्स को लगवाएंगी, तो इससे त्वचा के जलने का खतरा रहता है। साथ ही, स्किन भी निकल सकती है। ऐसे में वैक्सिंग करवाने से पहले ये जरूर जान लें कि इसका इस्तेमाल स्किन पर न हुआ हो, ताकि आपको स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम न हो।

बाजार के प्रोडक्ट की जगह इस्तेमाल करें एलोवेरा जेल

अगर आपको लगता है कि आपकी स्किन ज्यादा सेंसेटिव है। इसकी वजह से आप जब भी वैक्सिंग करवाती हैं, तो स्किन प्रॉब्लम होने लगती है। ऐसे में आप रोजाना अपनी स्किन पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप फ्रेश एलोवेरा जेल भी लगा सकती हैं। साथ ही, आप इससे क्रीम तैयार करके भी अप्लाई कर सकती हैं। इसे लगाने से आपकी स्किन हेल्दी रहेगी। साथ ही, जब आप 3 से 4 दिन बाद वैक्सिंग करवाएंगी, तो आपको किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

इसे भी पढे़: वैक्सिंग करने के दौरान करती हैं ये गलतियां तो त्वचा का रंग हो सकता हैं काला, इन टिप्स को करें फॉलो

वैक्सिंग के बाद इस्तेमाल करें मॉइश्चराइजर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Manasi Shirolikar | Dermatologist (@dr.manasi.skin)

अगर आपको लगता है कि वैक्सिंग करवाने के बाद आपकी स्किन ज्यादा रेड या ड्राई हो गई है, तो ऐसे में आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसमें किसी तरह की कोई खुशबू या छोटे पार्टिकल्स न हो। इससे थोड़ा सा स्किन प्रॉब्लम हो सकता है। इसलिए सिंपल अपनी स्किन टाइप के हिसाब से मॉइश्चराइजर को लगाएं। इससे आपकी त्वचा पर किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

इसे भी पढे़: Waxing Tips :  वैक्सिंग के दौरान नहीं होगा दर्द अगर इन टिप्स को करेंगी फॉलो 

एक्सपर्ट की बातों को जानना आपके लिए जरूरी है। इससे आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही, आपकी स्किन भी हेल्दी रहेगी। लेकिन अगर आपको किसी और तरह की प्रॉब्लम हो रही है, तो इसके लिए एक बार एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह लेना न भूलें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।