herzindagi
urd homemade hair conditioner

घुंघराले बालों के लिए बेस्‍ट हैं घर पर बने ये 3 हेयर कंडीशनर

घुंघराले बाल हैं तो घर पर बने ये 3 हेयर कंडीशनर लगाएं और बालों को स्‍मूद और शाइनी बनाएं। 
Editorial
Updated:- 2020-12-22, 16:10 IST

मौसम कोई भी हो बालों की केयर करना बेहद जरूरी होता है। खासतौर पर अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो आपको बालों की एक्‍सट्रा केयर करनी होती है नहीं तो वह हार्ड और रफ हो जाते हैं। 

वैसे तो बाजार में ऐसे बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते हैं, जिनका यूज कर आप अपने कर्ली बालों को कुछ वक्‍त के लिए सॉफ्ट और स्‍मूद बना सकती हैं। मगर आप यदि अपने कर्ली बालों को नेचुरल शाइन और कोमलता देना चाहती हैं तो आपको बालों में घर पर बने हेयर कंडीशनर लगाने चाहिए। 

आज हम आपको कर्ली बालों के लिए घर पर बनाए जा सकने वाले 3 आसान हेयर कंडीशनर की विधि बताएंगे- 

घुंघराले बालों के लिए होममेड कंडीशनर 

1. दही और नारियल के तेल का कंडीशनर 

2. अंडे और ऑलिव ऑयल का कंडीशनर 

3. शहद और गुलाब जल का कंडीशनर 

होममेड हेयर कंडीशनर के फायदे

1. घर पर दही और नारियल के दूध से तैयार हेयर कंडीशनर लगाने से आपके डैमेज बाल रिपेयर हो जाएंगे। 

2. अंडे का सफेद भाग बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर है। इसमें विटामिन- A की भरपूर मात्रा होती है। यह बालों को डीप मॉइश्‍चराइज करता है। 

3. बालों को शहद से कंडीशनर करने पर वह शाईनी और स्‍मूद नजर आने लग  जाते हैं।  

इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों के मौसम में कैसे करें बालों को वॉश कि निकल जाए 'नारियल का तेल'

best homemade hair conditioners

1. दही और नारियल के तेल का कंडीशनर 

सामग्री 

  • 1 बड़ा चम्‍मच दही 
  • 1 कप नारियल का दूध 
  • 2-3 ड्रॉप्‍स लैवेंडर ऑयल 

विधि 

  • एक बाउल लें और उसमें दही डालें और अच्‍छी तरह से उसे फेट लें। 
  • अब बाउल में नारियल का दूध डालें और उसे दही के साथ अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। 
  • फिर इस मिश्रण में लैवेंडर ऑयल डालें। 
  • अब बालों को 5 से 6 भागों में बाटें और हर भाग में इस मिश्रण को लगाऐं। 
  • 45 मिनट तक इस होममेड हेयर कंडीशनर को लगा रहने दें और बाद में बालों को पानी से वॉश कर लें। 
  • हफ्ते में एक बार इस कंडीशनर का इस्‍तेमाल जरूर करें। 

 

curly hair winter care tips

2. अंडे और ऑलिव ऑयल का कंडीशनर 

सामग्री 

  • 2 अंडों का सफेद भाग 
  • 1 बड़ा चम्‍मच ऑलिव ऑयल 

विधि 

  • सबसे पहले बाउल में अंडे का सफेद भाग और ऑलिव ऑयल लें। 
  • इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से फेट लें और फिर बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं। 
  • इसके बाद इस मिश्रण को 30 मिनट तक बालों में लगाएं रखें। 
  • बाद में आप बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं। 
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि बालों को गरम पानी से वॉश न करें। इससे बालों से अंडे की महक नहीं जाती है। 
  • हफ्ते में एक बार अंडे का हेयर कंडीशनर जरूर लगाएं।  

curly hair care tips

3. शहद और गुलाब जल का कंडीशनर 

सामग्री 

  • 4 बड़े चम्‍मच शहद 
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल 

 

 

विधि 

  • एक बाउल में शहद और गुलाब जल लें और अच्‍छे मिक्‍स करें। 
  • अब इस मिश्रण को बालों में अच्‍छी तरह से लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें। 
  • इसके बाद आप बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं। 
  • हफ्ते में एक बार इस हेयर कंडीशनर का इस्‍तेमाल जरूर करें। 

इसे जरूर पढ़ें:  Hair Care: बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए बेस्‍ट हैं ये 3 होममेड हल्‍दी के हेयर पैक्‍स

 

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।