आपने अभी तक हींग के कई फायदे सुने होंगे। हींग खाने का स्वाद बढ़ाती है, सेहत और हाजमे के लिए भी अच्छी है। अगर किसी के पेट में तकलीफ है तो हींग और तेल की मसाज भी की जाती है। ऐसे में अगर मैं ये कहूं कि हींग आपकी स्किन के लिए भी अच्छी है तो? जी हां, हींग के कई फायदों में से एक ये भी है कि उसका फेस पैक बनाया जा सकता है और ये स्किन से जुड़ी कई समस्याओं के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
अगर आपके चेहरे पर एक्ने हैं या फिर किसी तरह की पिगमेंटेशन की समस्या से आप परेशान हैं तो हींग बहुत असरदार साबित हो सकती है। ये न सिर्फ स्किन के दाग-धब्बों के लिए असरदार है बल्कि इससे स्किन पोर्स की समस्या भी हल हो सकती है। तो चलिए जानते हैं हींग से बने हुए तीन अलग-अलग फेस पैक्स के बारे में।
1. मुंहासों के दाग लिए हींग का नुस्खा-
अगर आपको मुंहासों के दाग की समस्या है तो आप हींग का एक सबसे आसान घरेलु नुस्खा आजमा सकती हैं। दो-तीन बूंद पानी में चुटकी भर हींग मिलाएं और उन दागों पर लगाएं, आप इसे इयरबड की मदद से भी लगा सकती हैं। इससे मुंहासों के दाग धीरे-धीरे दूर होने लगेंगे। अगर आप चाहें तो पानी की जगह गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ध्यान रहे ये सीधे मुंहासों पर नहीं लगाना है सिर्फ मुंहासों के दाग पर लगाना है। अगर सीधे मुंहासों पर इसका इस्तेमाल करेंगी तो जलन होगी। ये नुस्खा झाइयों के लिए भी असरदार है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो भी इसे झाइयों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- एंटी एजिंग सीरम से लेकर टैनिंग हटाने वाले पैक तक, गर्मियों में लगाएं विटामिन C वाले ये DIY फेस पैक
2. झाइयां दूर करने के लिए हींग से बना फेस पैक-
अगर आपके चेहरे पर पिगमेंटेशन या झाइयां हैं तो आप हींग से बना फेस पैक इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कुछ ज्यादा नहीं करना है बस दो चम्मच दही में 1/4 चम्मच हींग का इस्तेमाल करें। इसे चेहरे पर लगाएं। हफ्ते में एक दिन अगर ये फेस पैक आप लगाती हैं तो आपकी स्किन पर बहुत अच्छा असर करेगा।
ध्यान रहे कि अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो ये वाला फेस पैक न इस्तेमाल करें। दही का लैक्टिक एसिड और हींग का फेरुलिक एसिड मिलकर कोई रिएक्शन भी कर सकते हैं। नॉर्मल स्किन वालों को इससे फायदा होगा, लेकिन अगर आपको स्किन पर किसी भी तरह का एसिड सूट नहीं करता है और स्किन सेंसिटिव है तो इसे न इस्तेमाल करें। इसकी जगह ऊपर दिया हुआ नुस्खा ट्राई करें।
अगर नहीं सूट करता दही तो करें ये काम-
अगर आपको दही सूट नहीं करता है तो आप दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 छोटा चम्मच गुलाब जल, 1 छोटा चम्मच शहद और 1/4 चम्मच हींग का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ये फेस पैक हर स्किन टाइप को सूट करेगा। इसे भी हफ्ते में एक या दो बार लगाया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- झाइयों और पिगमेंटेशन के लिए रामबाण साबित हो सकता है जीरे से बना ये फेस पैक
3. ऑयली स्किन के लिए हींग से बना फेस पैक-
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो हींग और टमाटर से बना फेस पैक काफी असरदार साबित हो सकता है। इस फेस पैक के लिए आप टमाटर का गूदा और शक्कर को अच्छे से मिक्स कर लें। इसे तब तक मिक्स करें जब तक शक्कर घुल नहीं जाती। इसके बाद इसमें दो चुटकी हींग डालें। इस पैक को चेहरे पर लगाने से स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल खत्म होता है। अगर आपकी ड्राई स्किन है तो इस पैक को न यूज करें। ये सिर्फ ऑयली स्किन वालों के लिए ही है।
हींग से बने ये फेस पैक आपकी स्किन में काफी जल्दी बदलाव ला सकते हैं। हो सकता है कि दो हफ्तों में ही असर दिखने लगे। पर इसे बहुत ज्यादा न लगाइएगा। ये फेस पैक रोज़ लगाने वाले नहीं होते हैं। अपनी स्किन के हिसाब से आप और भी इंग्रीडियंट्स एड कर सकती हैं।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
All Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों