त्वचा की देखभाल के साथ बालों की देखभाल भी बहुत जरूर होती है। अगर आप बालों को एक्सट्रा केयर नहीं देती हैं तो आपके बाल रफ हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। वैसे तो मौसम कोई भी हो बालों को एक्सट्रा केयर देना बहुत जरूरी होता है। मगर, गर्मियों के मौसम में धूल-मिट्टी वह पसीने के कारण जैसे त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ता है वैसे ही बालों पर भी पड़ता है। इस मौसम में आप बालों पर केले का मास्क लगा कर उन्हें नरिश कर सकते हैं। केले का मास्क बालों के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है और बालों की सभी दिक्कतों को दूर करता है।
इसे जरूर पढ़ें: Hair Care Tips: होममेड लहसुन के शैंपू से रोकें Hair Fall
बालों के लिए केले के फायदे के बारे तो आप जान ही चुके हैं। मगर, आप केले के साथ नारियल का तेल मिला कर बालों में मास्क लगाती हैं तो इससे आपकी डैमेज बाल रिपेयर होंगे। इसमें फैटी एसिड होता है जो हेयर शाफ्ट्स को क्लीन करता है और बालों में वॉल्यूम लाता है। केले और नारियल के तेल कॉम्बीनेशन आपके बालों में शाइन लाता है। इस तरह बनाए मास्क
इसे जरूर पढ़ें: Hair Tips: बालों को धोने, सुखाने और उलझे बालों को सुलझाने का सही तरीका जानें
केले को मैश करें इसके बाद इसमें तेल और दूध मिलाएं। इस मिश्रण को बालों में लगाए और 30 मिनट बाद बालों को शैम्पू से वॉश करें। ऐसा आप हफ्ते में एक बार जरूर करें। ‘चावल के पानी’ से साफ करेंगी बाल तो 1 महीने में दूर हो जाएंगी ये 5 परेशानियां
बालों को नरिशमेंट और शाइनी बनाने के लिए आपको केले के साथ अंडा मिलाना चाहिए। बालों में अंडे का केवल सफेद भाग ही लगाएं। बालों की ग्रोथ के लिए भी यह हेयर मास्क बहुत अच्छा है। आप घर पर इस तरह से इसका हेयर मास्क बना सकते हैं। ये 3 स्पेशल तेल आपके बालों को नहीं होने देंगे सफेद
सबसे पहले केले को मैश करें। अब अंडे का सेफद भाग फेटें। इसमें ऑलिव ऑयल और शहद मिलाएं। सामग्री को अच्छे से ब्लेंडर में ब्लेंट करें। अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद इसे शैम्पू से वॉश कर लें। हफ्ते में ऐसा 1 बार जरूर करें। ज्यादा ड्राय हो रहे हैं बाल तो जरूर लगाएं घर पर बना ये खास ‘Henna Hair Mask’
विटामिन ई और फैटी एसिड से भरपूर आर्गन ऑयल बालों के लिए किसी अमृत से कम नहीं है। अगर आपको बाल टूट रहे हैं या हेयर लॉस हो रहा है तो आपको केले और आर्गन ऑयल का मास्क बालों में जरूर लगाना चाहिए। इतना ही नहीं यह हेयर मास्क एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इससे आपका स्कैल्प हेल्दी रहता है। इस तरह करेंगी तुलसी का इस्तेमाल तो नहीं झड़ेंगे बाल
2 केले छिले हुए
3 बड़ा चम्मच आर्गन ऑयल
सबसे पहले केले को मैश करें और फाइन पेस्ट बना लें। इसके बाद उसमें आर्गन ऑयल डालें और इस मिश्रण को बालों की जड़ों पर लगाएं। 30 मिनट तक इसे बालों पर लगा रहने दें और फिर शैम्पू करें। ऐसा हफ्ते में एक बार जरूर करें।
आपके बालों का टेक्सचर कैसा भी हो आप अपने बालों में ये 3 हेयर मास्क लगा कर गर्मी में बालों में होने वाली समस्या को दूर कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।