Winter Hair Care Tips: सर्दियों में ज्‍यादा ड्राई हो रहे हैं बाल तो इस तरह लगाएं बालों में मेहंदी

अगर आपके बाल ज्यादा ड्राय हो रहे हैं तो आपको भी मेरी तरह बालों में यह स्पेशल ‘Henna Hair Mask’ जरूर लगाना चाहिए। 

how many  times to apply  henna on hair  in a month tips

बालों में मेहंदी लगाने का रिवाज काफी पुराना है। मेहंदी से बालों का कलर तो इनहैंस होता ही है साथ ही मेहंदी बालों को बहुत अच्छी तरह से कंडीशनर भी करती है। हाला कि बहुत सारे लोगों के बाल मेहंदी लगाने से ड्राय हो जाते हैं। मगर, मेहंदी में यदि आप कुछ खास चीजें मिलाकर बालों में लगाएंगी तो यह न केवल बालों की ड्रायनेस को खत्म करेगा बल्कि इससे आपके बालों में शाइन भी आ जाएगी।

मेरे बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं। मैंने कई विकल्पों को अपनाया मगर, मेरे बाल कुछ समय के लिए तो ठीक हो जाते और बाद में फिर वैसे ही ड्राईहो जाते। लेकिन मेरी दादी ने मुझे एक घरेलू नुस्खा बताया, जो मेरे बालों के लिए वरदान साबित हुआ। यह नुस्खा आज मैं आपको भी बताउंगी।

अगर आपके बाल मेरी तरह ही बहुत ज्यादा ड्राईहैं तो आपको भी मेहंदी से बना यह स्पेशल हेयर पैक जरूर लगाना चाहिए। चलिए मैं आपको इस हेयर पैक को बनाने की विधि बताते हैं।

how  long t o leave  henna  on hair expert

सामग्री

  • 4 बड़ा चम्मच हिना पाउडर
  • 1 कप कोकोनट मिल्क
  • 2 विटामिन ई के कैप्सल
  • 4 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल
how  to  mix henna  for  hair trick
Image Credit:FreepiK

विधि

  • सबसे पहले आपको कोकोनट मिल्क को हल्का गरम करना चाहिए। ध्यान रखें कि आपको कोकोनट मिल्क को खौलाना नही हैं। केवल हल्का गरम करना है।
  • इसके बाद आपको 4 बड़े चम्मच मेहंदी पाउडर लेना चाहिए। आपको बाजार में बहुत तरह की हिना मिल जाएंगी। बहुत सारे ब्रांड्स में कलर हिना भी आती हैं। आप उन्हें न लें। आप वही हिना लें जो ऑर्गेनिक और कैमिकल फ्री हो। आप जो हिना मेहंदी के तौर पर हाथों पर सजाती हैं वही आप बालों में भी लगा सकती हैं।
disadvantages  of henna  for  hair tips
  • इसके बाद कोकोनट मिल्क को हिना में मिलाएं। इसे अच्छे से फेंटे। ध्यान रखें लंप्स न पड़ें। इस मिश्रण में आप ऑलिव ऑयल मिलाएं। ऑलिव ऑयल न हो तो आप कैस्टर ऑयल या फिर सरसों का तेल भी मिला सकती है मगर बेस्ट होगा कि आप इसमें ऑलिव ऑयल ही मिलाएं।
  • इस मिश्रण को 1 घंटे के लिए ढांक कर रख दें। इससे मेहंद थोड़ी फूल जाएगी। और डार्क भी हो जाएगी। अगर आपको बालों में शाइन चाहिए तो आप 1 घंटे बाद मेहंदी के मिश्रण में ½ कप चाय की पत्ती का पानी और 2 विटामिन ई कैप्सूल डालें।
  • आप इस मिश्रण को अब बालों में लगा सकती हैं। आप इस हेयर पैक को बालों की जड़ों से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं। जब आपके पूरे बालों में मेहंदी लग जाए तो आपको बालों को क्राउन एरिया में जूड़ा बना लेना चाहिए।
  • आपको इस हेयर पैक को बालों में 1 घंटे लगा कर रखना चाहिए। इसके बाद आप बालों को सलफेट फ्री शैंपू से धो लें और बाद में किसी अच्छे कंडीशनर से बालों को कंडीशन करें।
how to  apply henna for  grey hair tips
  • इस हेयर पैक को आप हफ्ते में एक बार यूज करें आपके बालों की ड्रायनेस दूर हो जाएगी। जब आपके बालों की ड्रायनेस कम हो जाए तो आप हर 15 दिन में यह हेयरपैक लगाएं। कुछ समय बाद आपके बाल बहुत स्मूद हो जाएंगे और आपको महीने में केवल 1 बार ही यह हेयरपैक लगाने की जरूरत पड़ेगी।

मैं बीते 2 साल से इस हेयरपैक का इस्तेमाल कर रही हूं और मुझे इसे हेयरपैक से बहुत लाभ मिला है। मेरे बालों की ड्रायनेस तो कम हुई ही है साथ ही मेरे बालों की शाइन भी बढ़ गई है।

Recommended Video

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इस तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP