Aloe Vera Gel For Skin: स्किन केयर रूटीन में एलोवेरा जेल का प्रयोग कई तरह से किया जा सकता है। मगर सबसे आसान तरीका है एलोवेरा जेल का फेस पैक बनाना। वैसे तो बाजार में आपको एलोवेरा जेल के कई फेस पैक्स मिल जाएंगे, जो आपकी त्वचा को चमकदार और बेदाग बनने का दावा करते हैं। उनमें से कुछ इफेक्टिव होंगे, मगर उनकी कीमत आपकी पॉकेट पर अलग ही बोझ डाल देगी। जबकि, एलोवेरा जेल आपको अपने घर में फ्री में ही उपलब्ध हो सकता है। ऐसे में बाहर से फेस पैक खरीदने से अच्छा है आप घर पर ही एलोवेरा फेस पैक बनाएं, जो आपकी त्वचा में अनोखा ग्लो लेकर आ सकते है। इन फेस पैक्स को बनने का तरीका हमें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी ने बताया है। रेनू जी कहती हैं, "एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप किसी भी प्रकार की स्किन टाइप पर कर सकते हैं मगर उसमें सही इंग्रीडिएंट्स को एड करना जरूरी है।"
ग्लोइंग स्किन के लिए 3 एलोवेरा जेल फेस मास्क
एलोवेरा जेल आपको बाजार में भी मिल जाएगा और घर पर भी यह जेल तैयार किया जा सकता है। इसे डायरेक्ट त्वचा पर लगाने से बेहतर है कि आप इसमें कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स मिक्स कर लें, जो आपकी त्वचा को लाभ पहुंचाएं। घर पर सबसे आसान तरीके से आप एलोवेरा जेल का फेसपैक तैयार कर सकती हैं।
एलोवेरा जेल और खीरे का फेसपैक
एलोवेरा जेल और खीरा दोनों में ही विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है। अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ऑयली है, तो यह फेसपैक आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनने के साथ एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल भी करेगा।
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 छोटा चम्मच कद्दुकस किया हुआ खीरा
- 1 शीट मास्क
विधि
खीरे को कद्दूकस करें और उसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें। फिर आप इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके ऊपर से शीट मास्क भी लगा लें। बाद में आप शीट मास्क को रिमूव करें और चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। यह फेसपैक आप रोज चेहरे पर लगा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Face Toner: चेहरे को रखना है हाइड्रेट, तो बनाएं एलोवेरा जेल टोनर
एलोवेरा जेल और चंदन का फेसपैक
चंदन त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ ही उसे निखारता भी है। एलोवेरा जेल के साथ इसे मिक्स करके लगाने से त्वचा में चमक आती है और कसाव भी बढ़ता है, जिससे त्वचा यूथफुल लगती है।
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर
विधि
एक बाउल में चंदन पाउडर लें और उसमें एलोवेर जेल मिक्स करके स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 20 से 25 मिनट बाद आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें। चेहरे को वॉश करने के बाद आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं।
एलोवेरा जेल और मुलतानी मिट्टी का फेसपैक
त्वाच में कसाव लाना हो या चमक एलोवेरा जेल के साथ मुलतानी मिट्टी को मिक्स करके लगाने से आपकी सभी स्किन रिलेटेट प्रॉब्लम्स सॉल्व हो जाती हैं। आपको बता दें कि मुलतानी मिट्टी में जो एंटी ऑक्सिडेंट्स होते हैं, वो आपकी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाते हैं।
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
विधि
एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल को मिक्स करें। इसमें विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके डालें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। आप इस फेस पैक का इस्तेमाल रोज कर सकती हैं। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो इस पैक में थोड़ा शहद भी मिक्स कर लें।
नोट- कोई भी घरेलू नुस्खा अपनाने से पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें। सेंसिटिव स्किन वालों को स्किन एक्सपर्ट से परामर्श करने के बाद ही ऊपर बताए गए फेस पैक्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें:क्या स्कैल्प पर सीधा एलोवेरा जेल लगा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों