herzindagi
dark circles remedies

डार्क सर्कल्‍स का इलाज घर पर इन 2 स्‍टेप्‍स में करें

अगर आप भी डार्क सर्कल्‍स या आंखों की सूजन से परेशान हैं तो इसका इलाज घर पर ही 2 स्‍टेप्‍स में खीरे की मदद से आसानी से करें। 
Editorial
Updated:- 2021-08-05, 15:31 IST

क्‍या आप डार्क सर्कल्‍स से परेशान हैं?
सुबह के समय आंखे सूजी हुई दिखाई देती हैं?
इसके चलते चेहरे की सुंदरता कम हो गई है?
बहुत उपाय अपनाने के बावजूद फर्क महसूस नहीं हो रहा है?
तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि आज हम आपको घर में सिर्फ 2 स्‍टेप की मदद से इस समस्‍या को दूर करने का उपाय बताने जा रहे हैं।

जी हां डार्क सर्कल्‍स और सूजी हुई आंखों की समस्‍या ज्‍यादातर महिलाओं को परेशान करती है। भले ही आप कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से अपने डार्क सर्कल्स को कम करने में कामयाब हो जाएं, फिर भी आपकी आंखों के आस-पास की त्‍वचा थकी हुई और डल दिख सकता है। इसके लिए आपको कुछ खास चाहिए जो न सिर्फ आपकी आंखों को हल्का करें बल्कि आपके आंखों की त्‍वचा को ब्राइट भी करें।

स्‍टेप-1: खीरा कूलिंग आई मास्क

natural dark circles eyes

सामग्री

  • खीरा- आधा
  • विटामिन ई ऑयल- 5-6 बूंदें
  • एलोवेरा जेल- 1 चम्‍मच

विधि

  • आधा खीरा कद्दूकस कर लें और उसमें विटामिन ई ऑयल मिलाएं।
  • फिर ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं और सभी चीजों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • अपनी आंखों के नीचे अंडर-आई पैक का इस्‍तेमाल करें और इसे 10 मिनट तक रहने दें।
  • ऐसा लगभग रोजाना करें।
  • आप इसको ज्‍यादा मात्रा में बनाकर रेफ्रिजरेटर में स्टोर कर सकती हैं।
  • पैक के ठंडा होने पर लगाने से आपको ज्यादा फायदा होगा।

इसे जरूर पढ़ें: इन आम 7 गलतियों की वजह से बढ़ते हैं डार्क सर्कल्स

फायदे

खीरा
आंखों के आस-पास खीरा लगाने से सूजन को कम करने में मदद मिलती है। इसमें विटामिन-सी होता है, जो विशेष रूप से सूजन और डलनेस को टारगेट करता है। साथ ही खीरे में एंटीऑक्सीडेंट और सिलिका गुण चेहरे को ठंडक देते हैं।

विटामिन-ई
विटामिन-ई तेल आपकी आंखों को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और उन फ्री रेडिकल्स को कम करता है, जो आंखों के आस-पास फाइन लाइन्‍स पैदा करते हैं। साथ ही विटामिन-ई एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो सूजन को कम करने में मदद करता है।

एलोवेरा जेल
यह आपके आंखों के आस-पास मौजूद कोलेजन को उत्तेजित करने में मदद करता है। साथ ही यह आपकी त्वचा को सुरक्षित और जवां दिखने में मदद करता है।

स्‍टेप-2: खीरा अंडर आई क्रीम

dark circles remedies hindi

सामग्री

  • खीरा- 1
  • पुदीने के पत्ते- 10-12
  • एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच
  • ठंडा दूध- 3 चम्‍मच
  • बादाम का तेल- 3-4 बूंदें
  • गुलाब जल- 1 छोटा चम्मच
  • ग्लिसरीन- 1/2 छोटा चम्मच

विधि

  • इस क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को अच्‍छी तरह से धोकर और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • पुदीने की पत्तियों को भी अच्‍छी तरह से धो लें।
  • फिर खीरे और पुदीने की पत्तियों को ब्लेंडर में डालकर पीस लें और कंटेनर में डालें।
  • दूध, एलोवेरा जेल, बादाम का तेल, गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाएं और स्‍मूथ पेस्ट बना लें।
  • सुबह चेहरा धोने के बाद दोनों आंखों के नीचे इसे एक समान परत में लगाएं।
  • रोजाना रात में भी पहले स्टेप करने के बाद इस क्रीम को लगाएं।
  • इसे रात भर के लिए छोड़ दें।

फायदे

खीरा
खीरा विटामिन-के से भरपूर होता है, जो केशिका की प्रमुखता को कम करता है, जिससे डार्क सर्कल्‍स कम दिखाई देते हैं। खीरे में प्रोटीन होता है, जो त्वचा को टाइट करता है और त्वचा को स्‍मूथ बनाता है। इसके अलावा,खीरे में एस्कॉर्बिक और कैफिक एसिड होता है, जो वॉटर रिटेंशन को कम करता है।

बादाम का तेल
बादाम का तेल रेटिनॉल से भरपूर होता है, जो कोलेजन के संश्लेषण को उत्तेजित करता है और आंखों के नीचे की त्वचा को जवां और चमकदार रखता है। बादाम के तेल में रेटिनॉल के अलावा विटामिन ई और विटामिन के भी होता है, जो आपकी आंखों के नीचे की नाजुक त्वचा को बिना जलन के स्‍मूथ रखता है।

इसे जरूर पढ़ें:डार्क सर्कल और लटकती त्वचा को एक हफ्ते में करें ठीक

पुदीने की पत्तियां
पुदीने की पत्तियां एंटीऑक्सीडेंट का खजाना हैं, जो प्रभावी रूप से फ्री रेडिकल्‍स टॉक्सिन्‍स को मारते हैं। पुदीने की पत्तियां विटामिन-सी से भरपूर होती हैं जो डार्क सर्कल्स का इलाज करने और त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार करने की क्षमता रखती हैं। आंखों को ठंडक पहुंचाने के लिए पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

एलोवेरा
एलोवेरा में उपयोगी कसैले और शीतलन गुण आंखों के नीचे की सूजन को दूर करते हैं। एलोवेरा में आंखों की एलर्जी और कंजक्टिवाइटिस की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण गुण होते हैं।


इन 2 स्‍टेप्‍स की मदद से आप भी आंखों के डार्क सर्कल्‍स को आसानी से कम कर सकती हैं। हालांकि, यह उपाय पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।