बेडरूम घर का एक बेहद अहम् हिस्सा होता है। जब हम बेड पर सोते हैं और एक अच्छी नींद लेते हैं तो इससे हेल्थ पर भी अच्छा असर पड़ता है। हालांकि, कई लोगों को रात में ठीक तरह से नींद नहीं आती है। वे चाहकर भी अच्छी तरह से सो नहीं पाते हैं। जिससे उनकी रात ही नहीं, पूरा दिन भी खराब हो जाता है। कई बार आपको ठीक तरह से नींद ना आने के पीछे की मुख्य वजह आपके बेडसाइड में रखी चीजें भी हो सकती हैं।
अक्सर लोग अपनी सुविधा के अनुसार बेड के सिरहाने पर सामान रखते हैं या फिर यूं ही कभी-कभी कुछ भी रख देते हैं। लेकिन इससे भी आपके कमरे का वास्तु खराब होता है। इसलिए, यह जरूरी है कि आप बेडसाइड में रखे सामान पर भी उतना ही ध्यान दें। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि बेड साइड पर आपको क्या रखना चाहिए और क्या नहीं-
ना हो कूड़ा-कचरा
कई बार लोग बेड के साइड व पीछे की सफाई नहीं करते हैं। जिससे वहां पर गंदगी जमा हो जाती है। अक्सर लोग कई महीनों में वहां की सफाई करते हैं, लेकिन ऐसा करने से उस स्थान में नेगेटिविटी बढ़ने लगती है। अगर आपके बेड साइड या पीछे गंदगी होती है तो इससे आपको अच्छे सपने नहीं आते हैं। बल्कि कई तरह के बुरे सपनों के कारण आपको परेशानी हो सकती है।
ना हो झूठे बर्तन
कभी-कभी लोग रात को खाना खाने के बाद या चाय पीने के बाद उसे किचन में रखने का आलस करते हैं। ऐसे में वे उन बर्तनों को बेड साइड टेबल पर रख देते हैं। जबकि आपको गलती से भी ऐसा नहीं करना चाहिए। हमेशा ध्यान रखें कि बेड साइड पर झूठे बर्तन रखने से वहां पर नेगेटिविटी बढ़ने लगती है।
इसे भी पढ़ें:विदेश में नौकरी में आ रही है परेशानी, वास्तु के इन टिप्स को अपनाने से दूर होगी टेंशन
ना हों ऑफिस की फाइलें
यह देखने में आता है कि कई बार लोग अपने ऑफिस की फाइलें या फिर काम से जुड़े डॉक्यूमेंट्स बेड साइड टेबल पर रख देते हैं। जबकि ऐसा करने की सलाह नहीं दी जाती है। जो लोग बेड साइड पर ऑफिस फाइल्स रखते हैं, उनके दिमाग में हमेशा काम ही टेंशन या तनाव बना रहता है। जिससे उन्हें रात में ठीक तरह से नींद नहीं आ पाती है।
इसे भी पढ़ें:विदेश में बिना तोड़-फोड़ ऐसे करें वास्तु दोष ठीक
साइड में रखें चप्पल
कुछ लोगों कम स्पेस होने के कारण या फिर कंफर्टेबल फील करने के लिए बेड के साइड में शू रैक बनवा देते हैं। जबकि ऐसा भूल से भी नहीं करना चाहिए। भले ही आपके बेड साइड में स्पेस है और आपने वहां पर साइड टेबल नहीं रखी है। लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप वहां पर शू रैक बनवा दें। अगर आप चाहें तो बेड के साइड में अपने डेली वियर की चप्पल रख सकते हैं। लेकिन वहां पर कई सारे जूते-चप्पल रखने से बचें। (बेडसाइड टेबल पर न रखें ये चीजें)
अगर रखें शोपीस
बेड के साइड में शोपीस रखने में कोई समस्या नहीं है। अधिकतर लोग अपने बेडरूम को खूबसूरत बनाने के लिए बेड साइड में शोपीस रखते हैं। लेकिन आप किस तरह के शोपीस रख रहे हैं, इस बात पर ध्यान देना चाहिए। आपको बेड साइड में पेड़ों की लकड़ी या टहनी से बने शोपीस रखते हैं, जो देखने में काफी अजीब लगते हैं तो ऐसे में आपको वहां पर इन्हें नहीं रखना चाहिए।
रखें परिवार की फोटो
बेड साइड पर आप अपनी और अपने परिवार की तस्वीर रख सकते हैं। कोशिश करें कि आप बेड साइड पर केवल परिवार की तस्वीर को ही प्राथमिकता दें। इसके अलावा, आप अन्य तस्वीरों को रखने से बचें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों