हम सभी कम समय में अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं। इसके लिए अधिकतर लोगों का सपना होता है कि वे विदेश जाकर नौकरी करें। विदेश में भले ही थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन जॉब मिल जाती है और व्यक्ति अच्छे खासे पैसे कमा पाता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि विदेश में व्यक्ति की नौकरी बार-बार छूट जाती है या फिर उसे अपनी नौकरी में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो जाता है।
कई बार तो एक जॉब छूट जाने के बाद जल्दी से दूसरी नौकरी नहीं मिलती है। ऐसे में व्यक्ति को बहुत अधिक जद्दोजहद करनी पड़ती है। हो सकता है कि आप इन दिनों विदेश में रहते हुए अपने काम व नौकरी को लेकर परेशानी झेल रहे हों। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे कई वास्तु टिप्स हैं, जो आपके आसपास पॉजिटिविटी क्रिएट करके इस समस्या को कुछ हद तक कम करने में आपकी मदद करेंगे। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बता रहे हैं-
लिखें इच्छा
अगर आपको अपनी जॉब में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस समस्या को दूर करने के लिए एक सादा पेपर लें। ध्यान रखें कि पेपर में लाइनें ना हों। अब आप रेड पेन से उस पेपर में अपनी इच्छा लिखें और उसे आप अपने पूजा स्थल में रखें। अपने पेपर को कुछ इस तरह रखें कि उसे कोई अन्य व्यक्ति ना देख पाए। जब आपकी मनोकामना पूरी हो जाती है तो आप बहते हुए पानी में इसे प्रवाह कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Vastu Tips For Job: नौकरी में बार-बार आ रही हैं दिक्कतें तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स
उत्तर की दिशा पर दें ध्यान
अगर आपको विदेश में जॉब में समस्याएं आ रही हैं तो ऐसे में आपको उत्तर दिशा (उत्तर दिशा के उपाय) पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। आप उत्तर दिशा में किसी भी तरह का कूड़ा-कचरा या अतिरिक्त बेकार सामान नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा, आप उत्तर दिशा में कोई भारी सामान जैसे बेड, टेबल, सोफा या अलमारी आदि ना रखें। हमेशा याद रखें कि उत्तर वह दिशा होती है, जो आपकी तरक्की के रास्ते खोलने में विशेष भूमिका निभा सकती है।
दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें सर्टिफिकेट
आप जिन सर्टिफिकेट के आधार पर विदेश में नौकरी मिली है या फिर मिलने के आसार हैं, आप उन सभी सर्टिफिकेट को दक्षिण-पश्चिम दिशा की अलमारी में रखें। साथ ही, इस बात का भी ख्याल करें कि आप उस अलमारी में जूते-चप्पल, झाड़ू या फिर कोई अन्य गंदी चीज ना रखें।
इसे भी पढ़ें: मनचाही नौकरी पाने के लिए आप भी आजमा सकती हैं वास्तु के कुछ उपाय
उत्तर के मध्य से मिलेगी मदद
नौकरी को ढूंढने में बुध ग्रह (बुध ग्रह के मंत्रों के जाप के फायदे) बहुत ही मददगार होता है। इसकी दिशा उत्तर का मध्य होती है। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि आप उत्तर के मध्य में हरे रंग का कुछ न कुछ अवश्य इस्तेमाल करें। मसलन, आप उत्तर के मध्य में हरे रंग के छोटे-छोटे पौधे रख सकते हैं। इसके अलावा, हरे रंग का कोई शोपीस या पोस्टर भी वहां पर इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप उत्तर के मध्य में पोस्टर लगा रहे हैं तो ध्यान करें कि उसमें कोई पत्थर, पहाड़ या किसी भारी चीज की तस्वीर ना हो। अगर आप चाहें तो हरे घास के मैदान का पोस्टर वहां पर लगा सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों