सूर्य यंत्र की स्थापना किस दिशा में करनी चाहिए?

वास्तु शास्त्र में यंत्र स्थापित करने के लिए भी दिशा निर्धारित की गई है। इससे व्यक्ति को शुभ परिणाम मिल सकते हैं। आइए इस लेख में सूर्य यंत्र घर को किस दिशा में स्थापित करने से लाभ हो सकता है। इसके बारे में जानते हैं। 

Vastu direction for keeping surya yantra at Home ()

वास्तु शास्त्र में यंत्रों का विशेष महत्व होता है। इन यंत्रों को स्थापित करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। यंत्रों को विभिन्न धातुओं, रत्नों और मंत्रों से निर्मित किया जाता है। इनका उपयोग घरों, कार्यालयों और अन्य स्थानों में स्थापित करने से व्यक्ति के सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है।

वहीं ग्रहों की स्थिति हमारे जीवन को प्रभावित करती है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह दोष है, तो यंत्रों का उपयोग करके उन दोषों को दूर किया जा सकता है। बता दे, यंत्रों को स्थापित करने से व्यवसाय में सफलता प्राप्त होती है। यंत्रों को स्थापित करने से स्वास्थ्य में सुधार होता है। यंत्रों को स्थापित करने से मन को शांति मिलती है। अब ऐसे में आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से सूर्य यंत्र को स्थापित करने के बारे में विस्तार से जानते हैं कि घर की किस दिशा सूर्य यंत्र रखना शुभ माना जाता है।

घर की किस दिशा में स्थापित करें सूर्य यंत्र? (vastu direction for keeping surya yantra)

surya

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्य यंत्र को घर की पूर्व दिशा में स्थापित करना सबसे शुभ माना जाता है। पूर्व दिशा सूर्योदय की दिशा होती है और इसे ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। इससे सूर्यदेव की कृपा बनी रहती है और व्यक्ति के जीवन में मान-सम्मान, यश और सकारात्मकता का भी संचार होता है।

सूर्य यंत्र स्थापित करने के दौरान रखें इन बातों का ध्यान (keeping surya yantra Niyam)

यंत्र को दीवार पर इस तरह से स्थापित करें कि उसका मुख पूर्व दिशा की ओर हो।

यंत्र को किसी ऊंचे स्थान पर स्थापित करें, जैसे कि पूजा की जगह या लिविंग रूम।

यंत्र को स्थापित करने से पहले उसकी अच्छी तरह से सफाई कर लें।

यंत्र को स्थापित करते समय मंत्रों का जाप करें।

यंत्र को स्थापित करने के बाद उसकी नियमित रूप से पूजा करें।

इसे जरूर पढ़ें - Lord Sun Yantra: सोने सा भाग्य चमका सकता है सूर्य यंत्र, जानें महत्व और लाभ

सूर्य यंत्र स्थापित करने के लाभ क्या हैं? (keeping surya yantra Benefits)

घर में सूर्य यंत्र स्थापित करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि आता है। यह स्वास्थ्य और सफलता को बढ़ावा देता है। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है। यह आत्मविश्वास और एकाग्रता में सुधार करता है। यह मानसिक शांति प्रदान करता है। साथ ही व्यक्ति को मान-सम्मान की भी प्राप्ति होती है।

इसे जरूर पढ़ें - घर की सुख समृद्धि के लिए करें सूर्य के 12 मंत्रों का जाप, जानें महत्व

सूर्य यंत्र की पूजा कैसे करें? (surya yantra puja vidhi)

ghar mein surya yantra

सूर्य यंत्र की पूजा करने के लिए, पहले स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें। यंत्र को एक साफ कपड़े पर रखें। यंत्र के पास एक दीपक जलाएं और धूप जलाएं। भगवान सूर्य का ध्यान करें और मंत्रों का जाप करें।

सूर्य यंत्र की पूजा करने के दौरान मंत्र जाप (surya yantra puja mantra)

अगर आप सूर्य यंत्र की स्थापना कर रहे हैं, तो इस मंत्र का विशेष रूप से जाप करें। इससे लाभ हो सकता है।

  • "ॐ सूर्याय नमः"
  • "ॐ गुरुभ्यो नमः"
  • "ॐ आदित्याय नमः"।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP