बच्चे की गुल्लक रखते हुए वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

बच्चे अपने पैसे सेव करने के लिए उसे अक्सर गुल्लक में रखते हैं। लेकिन गुल्लक को भी सही तरह से रखना भी बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप वास्तु के इन टिप्स को अपनाएं। 

how to keep child piggy bank

जब बच्चे छोटे होते हैं तो उन्हें पैसों का महत्व समझाने और सेविंग करने की आदत डालने के लिए अमूमन पैरेंट्स उन्हें एक गुल्लक देते हैं। अक्सर बच्चों को जो पैसे मिलते हैं, वे उनमें से कुछ पैसे खर्च करते हैं और कुछ बचाकर गुल्लक में जमा करते जाते हैं। यह उनका अपना एक छोटा सा बैंक होता है, जिसमें से वे जरूरत पड़ने पर पैसे निकाल सकते हैं।

यकीनन गुल्लक के जरिए बच्चों को पैसे की महत्ता के बारे में समझाया जा सकता है। लेकिन वास्तव में गुल्लक का संबंध धन के देवता कुबेर से है। इसलिए इसे सही तरह से रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे करने से पैसों में बरकत होती है और बच्चे की गुल्लक हमेशा भरी रहती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं, कि बच्चे की गुल्लक को वास्तु अनुसार किस तरह रखना चाहिए-

पश्चिम दिशा में ना हो गुल्लक

HO W TO KEEP PIGGY BANK ACCORDING TO VASTU

जब आप बच्चे की गुल्लक को घर में रख रहे हैं तो इस बात का खासतौर पर ख्याल रखें कि आप इसे पश्चिम दिशा में कभी भी ना रखें। आप इसे उत्तर दिशा में या फिर दक्षिण दिशा में उत्तरमुखी भी रख सकते हैं। लेकिन इसे पश्चिम दिशा में रखने की भूल ना करें।

पुराने सिक्के ना रखें

कुछ लोगों को पुराने सिक्कों के कलेक्शन का शौक होता है। ऐसे में वे उन सिक्कों को भी बच्चों की गुल्लक में रखते हैं, जिनका चलन नहीं होता है। लेकिन ऐसे सिक्के गुल्लक में नहीं रखने चाहिए। हालांकि, अगर आप चाहें तो एक चांदी का सिक्का भी गुल्लक में रख सकते हैं। यह काफी अच्छा माना जाता है।

पीले रंग का कपड़ा बिछाएं

कोशिश करें कि जब भी बच्चे की गुल्लक रखें तो उसके नीचे पीले रंग का कपड़ा जरूर बिछाएं। ऐसा करने से उसमें और भी ज्यादा बरकत होती है। आप गोल्डन कलर के कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर चटक जाए गुल्लक

expert quotes on piggy bank

अगर कभी गुल्लक चटक जाती है या फिर दब जाती है तो उसे ऐसे ही ना छोड़ें, बल्कि उसे तुरंत ठीक करवाएं। यह देखने में आता है कि लोग चटकी या दबी हुई गुल्लक को ऐसे ही इस्तेमाल करते रहते हैं, जबकि वास्तु के अनुसार इसे सही नहीं माना जाता है।

ऐसे ना रखें गुल्लक

चूंकि गुल्लक का संबंध धन से है, इसलिए इसे सही तरह से रखना जरूरी होता है। हमेशा ध्यान रखें कि आप इसे कभी भी किसी गंदी चीज के आसपास ना रखें। इससे वहां पर भी नकारात्मकता फैलती है। इसके अलावा, गुल्लक को किसी हाई इलेक्ट्रिसिटी आइटम जैसे टीवी, इनवर्टर या स्टेबलाइजर के आसपास नहीं रखना चाहिए। हाई इलेक्ट्रिसिटी बरकत को कम कर सकती है और उस पर नेगेटिव असर डाल सकती है।

यह भी पढ़ें-बनते-बनते रह जाते हैं आपके काम, तो वास्तु के इन उपायों की लें मदद

मिट्टी की हो गुल्लक

यूं तो आजकल मार्केट में कई तरह की गुल्लक मिलती है। लेकिन मिट्टी की गुल्लक सबसे अच्छी मानी जाती है। इसमें भी लाल रंग की मिट्टी की गुल्लक का इस्तेमाल करना काफी अच्छा रहेगा। इतना ही नहीं, जब पैसों की बचत करने के लिए गुल्लक में पैसे डालने की शुरुआत करें तो कोशिश करें कि वह दिन सोमवार या बुधवार का हो। कभी भी शनिवार, रविवार या मंगलवार के दिन गुल्लक में पैसे डालने की शुरुआत ना हो। इससे उसमें बरकत नहीं हो पाती है।

यह भी पढ़ें-घर में है ऑफिस तो वास्तु के ये टिप्स दिलाएंगे करियर में सफलता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP