आपका भाग्यांक 1 है तो शादी के लिए कौन हो सकता है अनुकूल, जानें अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी

Compatibility Test: हर कोई शादी के लिए अनुकूल पार्टनर चाहता है, लेकिन कई बार आप सही पार्टनर का चुनाव नहीं कर पाते हैं। अगर आप इसके लिए अंक ज्योतिष की मदद लेंगे तो आपकी शादी में हमेशा सामंजस्य रहेगा। 

who is comatible to numeber

अंक ज्योतिष आपके भविष्य के बारे में जानकारी देने में मदद करता है और आने वाला समय कैसा हो सकता है। अंक ज्योतिष आपके भाग्यांक के बारे में पूरी जानकारी देने में मदद करता है।

भविष्य में कौन से उतार चढ़ाव आ सकते हैं और आपकी शादी से लेकर नौकरी तक की सभी समस्याओं का समाधान अंक ज्योतिष में होता है। कई बार हमारी शादी के बाद समस्याएं आने लगती हैं और बेवजह लड़ाई झगड़े होने लगते हैं।

इसका कारण आपके भाग्यांकों के बीच की सही अनुकूलता का न होना भी हो सकता है। दरअसल जब हम अंक ज्योतिष की बात करते हैं तो किसी के लिए भी ये जानना जरूरी होती है कि उसका अनुकूल जीवनसाथी कौन हो सकता है।

यदि भाग्यांक अनुकूल नहीं होता है तो आपस में सामंजस्य स्थापित कर पाना मुश्किल हो होता है। ऐसे ही आज हम न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ मधु कोटिया जी से जानेंगे कि भाग्यांक 1 के लिए कौन सा भाग्यांक शादी के लिए अनुकूल हो सकता है।

कैसे लगाएं अपने भाग्यांक का पता

आपका भाग्यांक वो नंबर होता है जो आपकी पूर्ण जन्म तिथि के योग का एकल अंक होता है। मान लीजिए कि आपकी जन्म तिथि 7 जनवरी 1987 है तो 7+1+1+9+8+7=33 (3+3=6) आपका भाग्यांक 6 होगा। ऐसे ही आप अपना भाग्यांक भी निकाल सकते हैं।

भाग्यांक 1 का व्यक्तित्व कैसा होता है

personality of number

भाग्यांक 1 के लोग हमेशा से ही एक महान नेता होते हैं और उपलब्धियों, व्यावहारिकता और सफलता पाने की ललक इनके भीतर पैदायशी होती है। ये लोग चतुर होते हैं और हमेशा मुस्कुराते रहने वाले और तार्किक व्यक्ति होते हैं।

ये लोग रचनात्मक होने के साथ केंद्रित होते हैं और किसी भी जगह पहल करना इन्हें पसंद होता है। ये लोग कभी भी अपने लक्ष्य से भ्रमित नहीं होते हैं। इनका डोमिनेटिंग स्वभाव कुछ जगह इनको नुकसान भी पहुंचा सकता है। यदि हम शादी की बात करें तो इसकी अनुकूलता कुछ विशेष भाग्यांकों के अनुसार ही होनी चाहिए जिससे जीवन में सामंजस्य बना रहे।

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

क्या भाग्यांक 1 के लिए 1 हो सकता है अनुकूल

अगर हम भाग्यांक 1 की बात करें तो इनमें समान कंपन होता है और सामान ऊर्जा होती है। इसलिए, वे अच्छे दोस्त बन सकते हैं, लेकिन अगर ये किसी के पार्टनर बनते हैं तो दोनों की ऊर्जा आपस में टकरा सकती हैं और ये झगड़ों का कारण बन सकती हैं।

दरअसल ये दोनों ही डोमिनेटिंग हो जाएंगे जिससे कोई भी दूसरे की बात नहीं मानेगा और लड़ाइयां बढ़ने लगेंगी। इसलिए भाग्यांक 1 को उसी भाग्यांक से शादी न करने की सलाह दी जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: Lucky Number: कैसा होता है 'भाग्यांक-1' वालों का व्यक्तित्व?

क्या भाग्यांक 1 के लिए 2 हो सकता है अनुकूल

who is compatible to you

अंक ज्योतिष के अनुसार भाग्यांक 1 और 2 की आपस मे अच्छी अनुकूलता रहती है। ये लोग किसी भी जगह पर अच्छा रिश्ता कायम कर सकते हैं। शादी के लिए या अन्य रिश्तों में भी इनकी आपस में अच्छी अनुकूलता होती है। अगर भाग्यांक 1 की शादी की बात करें तो नंबर 2 के साथ उसकी अच्छी अनुकूलता होती है।

इसे जरूर पढ़ें: Numerology Number 1: अगर आपका भाग्यांक 1 है तो अपनी लव लाइफ के बारे में जरूर जानें

क्या भाग्यांक 1 के लिए 3 हो सकता है अनुकूल

अंक ज्योतिष के अनुसार भाग्यांक 1 और 3 एक दूसरे के लिए अनुकूल होते हैं। हमेशा से ही उनके बीच एक मजबूत विवाह और व्यावसायिक संबंध हो सकते हैं। किसी भी रूप में वो एक दूसरे का सम्मान करते हैं और एक दूसरे की बात मानते हैं।

यदि इनमें से कोई एक दूसरे से किसी एक पर नाराज होता है तो दूसरा शांति से समस्याओं को सुलझा सकता है। भाग्यांक 1 को 3 के साथ शादी करनी चाहिए जिससे वैवाहिक जीवन सफल हो सके।

क्या भाग्यांक 1 के लिए 6 हो सकता है अनुकूल

who is the comatible partner

भाग्यांक 1(भाग्यांक 1 के बारे में विस्तार ये यहां पढ़ें) की अगर शादी की बात की जाए तो वो भाग्यांक 6 के साथ भी अनुकूल हो सकता है। किसी भी रिश्ते के लिए भाग्यांक 1 और 6 एक दूसरे के लिए आदर्श अंक माने जाते हैं और इन्हें शादी के लिए सबसे बेहतर माना जाता है।

क्या भाग्यांक 1 के लिए 9 हो सकता है अनुकूल

भाग्यांक 9 को अंक ज्योतिष में राजा की उपाधि दी जाती है और ऐसा माना जाता है कि यदि कोई भाग्यांक इसके अनुकूल होगा तो उसे हमेशा समृद्धि मिलेगी। इसलिए यदि भाग्यांक 1 के लोग शादी के लिए पार्टनर देख रहे हैं तो सबसे अनुकूल भाग्यांक 9 हो सकता है। इनका रिश्ता आपस में थोड़ी नोक-झोंक और थोड़े प्यार से सुचारु रूप से आगे बढ़ता रहता है।

अगर आपका भाग्यांक 1 है तो शादी के लिए आप यहां बताए कुछ भाग्यांकों के साथ अनुकूल हो सकते हैं। वहीं कुछ भाग्यांक ऐसी भी हैं जिनसे आपको शादी से बचना भी चाहिए। उनमें से भाग्यांक 1 के अलावा 5,7 और 8 ऐसे हैं जिनसे शादी से बचने की सलाह दी जाती है।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP