01 Dec 2025 से 31 Dec 2025
मिथुन राशि की महिलाओं के लिए साल का अंतिम महीना बेहद खास और तेज गति वाला साबित होगा। प्रमुख ग्रह परिवर्तन आपके निजी, सामाजिक और पेशेवर जीवन में नई ऊर्जा लाएंगे, जिसके साथ सोच-समझकर निर्णय लेने की आवश्यकता होगी।
प्रेम और रिश्ते
- इस महीने आप रिश्तों को लेकर संशय और खोज दोनों की स्थिति में रहेंगी।
- गुरु का गोचर विचारों में परिवर्तन लाएगा, जिससे पार्टनर के साथ कुछ बातों पर असहमति हो सकती है।
- विवाहित महिलाएं साथी से पुराने वादों के पूरा न होने को लेकर उलझ सकती हैं।
- मंगल गोचर के बाद ससुराल पक्ष से किसी पुराने मुद्दे पर पुनः चर्चा हो सकती है।
- अविवाहित महिलाओं के लिए नए मेलजोल का समय है, लेकिन जल्दबाजी में बात बढ़ाना ठीक नहीं।
- उपाय: शुक्रवार को सफ़ेद कपड़े में चावल बांधकर शिव मंदिर में रखें।
करियर और कार्यक्षेत्र
- आप करियर में नई दिशा की तलाश में रहेंगी। गुरु का गोचर नौकरी या प्रोफेशन को लेकर नए विकल्प लाएगा।
- नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं को मित्रों या पुराने साथियों से मदद मिल सकती है।
- 7 दिसंबर के बाद कार्यक्षेत्र में सहयोगियों से तकरार की संभावना बढ़ेगी, इसलिए संयम रखें।
- बिज़नेस करने वाली महिलाएं साझेदारी में बदलाव करेंगी, पर 16 दिसंबर के बाद ही नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करें।
- उपाय: बुधवार को हरे रंग का वस्त्र पहनकर काम शुरू करें।
आर्थिक स्थिति
- दिसंबर में धन के प्रवाह को लेकर सावधान रहें; गुरु का गोचर खर्च करने के नए कारण देगा।
- गृहणियों को घर से जुड़े उपकरण या नवीनीकरण में अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है।
- 16 दिसंबर के बाद शेयर, पॉलिसी या प्रॉपर्टी डील से जुड़ी बातें सामने आएंगी, जिनमें जल्दबाज़ी से बचें।
- इस समय उधार लेने या देने से परहेज़ करना ही बेहतर रहेगा।
- उपाय: शनिवार को काले तिल और सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
स्वास्थ्य
- इस महीने हाथ, कंधे और फेफड़ों से जुड़ी समस्याओं से जूझ सकती हैं।
- ठंडी हवा और प्रदूषण से सांस की तकलीफ़ या कंधों की अकड़न बढ़ सकती है।
- 7 से 20 दिसंबर के बीच इन लक्षणों पर विशेष ध्यान दें।
- अधिक देर तक बैठे रहने से बचें; गुनगुने पानी का सेवन करें।
- ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ और आर्म स्ट्रेचिंग राहतदायक रहेंगे।
- उपाय: रोज़ सुबह गर्म पानी में शहद और अदरक लें