हिन्दू धर्म के 16 संस्कारों में से एक है पाणिग्रहण संस्कार यानी कि विवाह संस्कार। सनातन परंपरा में विवाह संस्कार को मनुष्य के सभी संस्कारों में से सबसे कठिन और शुभफलदायक माना गया है। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति विवाह संस्कार का पालन करता है उसे आगे चलकर मोक्ष की प्राप्ति होती है लेकिन अगर किसी व्यक्ति ने सभी संस्कारों का पालन किया है लेकिन शादी नहीं की है तो उसे मोक्ष मिलने में बाधाएं आती हैं।
इसी कारण से शादी से जुड़ी हर एक रस्म बहुत अहम भूमिका निभाती है। वहीं, शादी से जुड़ी और एक मान्यता भी है जो कहती है कि कभी भी अगर कोई आपके घर शादी का कार्ड लेकर आए तो शादी के कार्ड को न तो शादी से पहले लौटाना चाहिए और न ही शादी हो जाने के बाद। इस बारे में आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि आखिर क्यों शादी का कार्ड लौटाना माना जाता है नवदंपत्ति के लिए अशुभ।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शादी-ब्याह में कार्ड जब बनकर आते हैं तब उन कार्ड्स की पूजा की जाती है और उनमें देवी-देवता बैठाए जाते हैं। इसके अलावा, वेडिंग कार्ड को भी मंत्रोच्चार से शुद्ध किया जाता है। मंत्रों द्वारा ग्रहों की शक्ति को शादी की पत्रिका में समाहित किया जाता है।
यह भी पढ़ें: खाटू श्याम को क्यों कहते हैं शीश दानी?
फिर जब कोई उस शादी के कार्ड को आपके घर लेकर आता है तो सिर्फ वह एक वेडिंग कार्ड नहीं रह जाता है बल्कि उसमें देवी-देवताओं की शक्ति और ग्रहों की शुभता भी वास करती है। उस कार्ड के आपके घर में होने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद और ग्रहों की कृपा आप पर बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: Shadi Ke Upay: इस ग्रह के कारण बनते-बनते टूट जाता है शादी का रिश्ता, करें ये खास उपाय
यही कारण है कि किसी की भी शादी का कार्ड लौटाने के लिए शास्त्रों में मना किया गया है। अगर अप शादी का कार्ड लौटाते हैं तो इससे न सिर्फ ग्रहों के रुष्ट होने पर नव दंपत्ति के जीवन में समस्याएं आती हैं बल्कि कुंडली में भी ग्रह दोष उत्पन्न होने लगता है और आपकीपरेशानियां बढ़ाता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से जान सकते हैं कि आखिर क्यों कभी भी किसी का शादी का कार्ड वापस नहीं करना चाहिए और क्या है इसके पीछे का महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।