हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मां धूमावती की जयंती मनाई जाती है। धूमावती माता को आदिशक्ति की स्वरूप और 10 महाविद्या में से सातवीं महाविद्या माना गया है। इस साल धूमावती जयंती शुक्रवार के दिन 14 जून को मनाया जाएगा। इनकी पूजा शत्रुओं पर विजय पाने, दरिद्रता, दुख, दर्द, कष्ट और रोग की मुक्ति के लिए धूमावती माता की पूजा की जाती है। बता दें कि धूमावती माता की पूजा सुहागिन महिलाएं नहीं करती हैं, चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह और धूमावती माता के बारे में जानते हैं हमारे एस्ट्रो एक्सपर्ट शिवम पाठक से विस्तार से।
सुहागिनों को क्यों नहीं करना चाहिए धूमावती मां की पूजा?
शिवम पाठक जी ने बताया कि धूमावती माता को पार्वती माता का रूप माना गया है। सुखी वैवाहिक जीवन, पति की लंबी उम्र और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए महिलाएं पार्विती माता की पूजा करती हैं। बता दें कि धूमावती माता की पूजा सुहागिन महिलाओं को नहीं करना चाहिए, सुहागिन महिलाएं दूर से दर्शन कर सकती हैं, इसमें कोई दोष नहीं है। धूमावती माता विधवा स्त्री के रूप में हैं और इन्हें वैधव्य का प्रतीक माना गया है। सुहागिन महिलाओं के सुहाग पर वैधव्य का प्रभाव न पड़े, इसलिए सुहागिन महिलाएं धूमावती माता की पूजा नहीं करती हैं। धूमावती माता सफेद साड़ी पहनी हुईं हैं और इनके रथ में कौवे विराजित हैं, माता के बाल खुले हुए हैं और उन्होंने श्रृंगार नहीं किया हुआ है, जिसे सुहागिन महिला के लिए अशुभ माना गया है।
इसे भी पढ़ें: जल तत्व की ये 3 राशियां प्यार और दुश्मनी निभाने में होती हैं माहिर, क्या आप भी हैं इनमें से एक
कौन हैं धूमावती माता?
पार्वती मां के धूमावती माता या विधवा रूप धारण करने के पीछे कई सारी कथाएं हैं। एक पौराणिक कथा के मुताबिक एक बार मां पार्वती को बहुत भूख लग रही थी। उनकी भूख बढ़ते गई और जब मां भूख सह न सकी तो वह शिव जी के पास गयी और उनसे भोजन मांगा। तपस्या में लीन पार्वती मां के बहुत पुकारने के बाद जब नहीं सुने तो माता भूख के मारे उन्हें खा गई। शिव जी को खाते ही मां पार्वती की भूख शांत हो गई। मां की भूख तो शांत हुई लेकिन वह विधवा हो गई। भगवान शिव के बिना पार्वती मां विधवा रूप में नजर आने लगी। देवताओं और भक्तों ने मां पार्वती के इस रूप को धूमावती कहा।
इसे भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2024 Ganga Aarti: गंगा दशहरा के दिन जरूर करें ये आरती, घर में बनी रहेगी बरकत
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik, amazon, (Instagram-saitharunvs)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों