Astro Tips | ज्योतिष में शरीर के किसी भी हिस्से का संबंध अलग ग्रहों से होता है और इससे आपके जीवन में भी बदलाव देखने को मिलते हैं। ऐसे ही कहा जाता है कि शरीर के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद तिल का भी अपना अलग महत्व होता है।
शरीर पर तिलों के स्थान के आधार पर आपको ज्योतिष कई बातें बताता है। किसी भी व्यक्ति के शरीर में अलग स्थानों पर तिल का होना व्यक्ति के व्यक्तित्व, स्वास्थ्य और भविष्य के बारे में जानकारी बता सकते हैं।
तिल ज्योतिष के बारे में पूछे जाने वाले सबसे आम प्रश्नों में से एक यह है कि कौन से तिल इस बात का संकेत देते हैं कि आपको भविष्य में धनवान जीवनसाथी मिल सकते हैं।
इस अवधारणा के आधार पर ही हम इस बात के बारे में भी सोच सकते हैं कि हमें भविष्य में कैसा जीवनसाथी मिल सकता है। आइए Life Coach और Astrologer, Dr. Sheetal Shaparia से जानें कि शरीर के किसी हिस्से में तिल होना आपके सौभाग्य के संकेत देता है।
माथे के दाहिनी ओर तिल होना क्या संकेत देता है (Which moles bring wealth)
ज्योतिष की मानें तो किसी महिला के माथे पर यदि दाहिनी तरफ तिल मौजूद है तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि उसका जीवन सदैव धन धान्य से पूर्ण रहेगा और उसे कभी भी आर्थिक हानि का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ऐसी स्थिति में आपके भविष्य में भी अमीर जीवनसाथी मिलेगा और आपको विवाहिक जीवन में भी कभी भी आर्थिक हानि का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल यह तिल बताता है कि महिला का विवाह किसी धनी और सफल पुरुष से होगा।
इसे जरूर पढ़ें: Astro Expert: किस्मत अच्छी है या बुरी, पंडित जी से जानें क्या कहते हैं माथे के तिल
दाहिनी भौंह पर तिल देता है धनवान जीवनसाथी के संकेत (Which mole indicates luxury)
यदि आपकी दाहिनी भौंह पर तिल मौजूद है तो यह तिल बताता है कि महिला का विवाह उच्च सामाजिक प्रतिष्ठा वाले पुरुष से होगा और वह बहुत सम्मानित और संपन्न होगा। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपके जीवन में कभी भी पैसों की तंगी नहीं होगी और आपको धनवान के साथ एक सुलझा हुआ जीवनसाथी भी मिलेगा जो हमेशा आपकी इज्जत करेगा।
दाहिने गाल पर तिल आपके लिए हो सकता है भाग्यशाली (Which mole means loving husband)
यदि आपके दाहिने गाल में तिल मौजूद है तो समझें कि आपकी किस्मत के सितारे बुलंदियों पर हैं। ऐसे में आपकी शादी जिससे भी होगी वो आपको शादी के बाद बहुत खुश रखेगा और आपको कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होगी।
आपको एक ऐसा जीवनसाथी मिलेगा जो स्वभाव से दयालु, उदार और प्यार करने वाला होगा। वह आपको आरामदायक जीवन शैली प्रदान करने की पूरी कोशिश करेगा।
इसे जरूर पढ़ें: Astro Expert: महिलाओं के चेहरे पर ये तिल होते हैं सौभाग्य का प्रतीक
ठुड्डी में तिल होना क्या संकेत देता है (What is the lucky mole for a good husband)
अगर आपकी ठुड्डी में तिल मौजूद है तो यह आपके लिए शुभ संकेत देता है। ऐसी महिलाएं हमेशा आर्थिक रूप से अच्छी होती हैं और उन्हें भाग्यवान माना जाता है।
ये उनमें से होती हैं जिन्हें धनवान जीवनसाथी का आशीर्वाद मिलता है और इनके घर में कभी भी पैसों की तंगी नहीं होती है। अगर आपकी ठुड्डी के एकदम बीच में तिल मौजूद होता है उनकी अपने जीवनसाथी के साथ अच्छी अनुकूलता बनी रहेगी।
क्या दाहिनी हथेली पर तिल होना धन के संकेत देता है (Rich husband moles on female body)
ज्योतिष की मानें तो दाहिनी हथेली के ऊपरी हिस्से में तिल होना आपको धन के संकेत देता है। ऐसा माना जाता है कि यदि आपकी हथेली में तिल है तो आपको कभी धन हानि नहीं हो सकती है।
आप उन किस्मत वाली लड़कियों में से एक हैं जिन्हें एक धनवान और प्यार करने वाला जीवनसाथी मिल सकता है। यह तिल बताता है कि आपका जीवनसाथी मेहनती और महत्वाकांक्षी होगा और वह अपने जीवन में बड़ी चीजें हासिल करने में सक्षम होगा और आपको एक आरामदायक जीवन शैली प्रदान करेगा।
अगर आपके शरीर के भी इन हिस्सों में तिल मौजूद हैं तो आपकी किस्मत भी बुलंदियों पर हो सकती है और आपको धनवान जीवनसाथी का आशीर्वाद मिल सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik .com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों