नागा साधुओं से जुड़े ऐसी कई रहस्य हैं जिनके बारे में जानना जितना रोचक हो सकता है उतना ही खतरनाक भी। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव के परम भक्त माने जाने वाले नागा साधु बड़े विध्वंसक होते हैं। अगर कोई इनके ज्यादा समीप जाने की कोशिश करता है या फिर इनके भेदों को जानने की कोशिश करता है तो यह अपनी तंत्र विद्या से उसका अहित कर देते हैं। नागा साधुओं को सामान्य तौर पर देखा नहीं जा सकता है। ऐसा माना जाता है कि नागा साधु सिर्फ कुंभ मेले के दौरान नजर आते हैं और मेला खत्म होने के बाद गायब हो जाते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।
कुंभ मेले के बाद कहा चले जाते हैं नागा साधु?
कथाकथित धारणाओं के आधार पर ऐसा माना जाता है कि नागा साधु कुंभ मेले में गंगा स्नान करने आते हैं और फिर मेला खत्म हो जाने के बाद हिमालय की पहाड़ियों और निर्जन जंगलों में वास करते हैं।
इसके अलावा, यह भी कहते हैं कि नागा साधु उन श्मशानों केआसपास गुफा बनाकर रहते हैं जहां किसी भी सामान्य इंसान का पहुंचना संभव न हो सके क्योंकि नागा साधु सांसारिकता से बहुत दूर रहते हैं।
ऐसी मान्यता है कि नागा साधु नग्न अवस्था में ही रहते हैं और मांस मदिरा का सेवन करते हैं। किसी भी मृतक का शव इनकी पूजा-पाठ का अहम भाग होता है। इसी कारण से यह शहरों में नजर नहीं आते हैं।
यह भी पढ़ें:कैसे हुई थी बेलपत्र की उत्पत्ति? जानें क्यों है भगवान शिव को इतना प्रिय
नागा साधु कभी भी किसी भी एक जगह पर नहीं टिकते हैं। यह एक वीरान इलाके से दूसरे वीरान इलाके तक घुमते रहते हैं और घोर साधना करते हैं। नागा साधु कुंभ और अर्धकुंभ को महादेव का आशीर्वाद मानते है।
इसी वजह से इनका दिखना सिर्फ इन्हीं दो पर्वों के दौरान हो पाता है। ऐसी मान्यता है कि जहां नागा साधु निवास करते हैं वहां अगर कोई इनकी अनुमति के बिना प्रवेश कर जाए तो उसकी मृत्यु निश्चित है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कुंभ मेले के बाद नागा साधु कहां गायब हो जाते हैं और क्यों सामान्य तौर पर नहीं दिखते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों