Nav Graho Ka Rashiyo Par Prabhav: ज्योतिष शास्त्र में इस बात का उल्लेख मिलता है कि व्यक्ति के जीवन में जो भी कोई घटना घटती है वह नव ग्रहों की दिशा और दशा के आधार पर निर्भर करती है। नव ग्रह समय-समय पर अपना शुभ और अशुभ दोनों तरह का प्रभाव सभी 12 राशियों पर दिखाते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि कब पड़ता है नव ग्रहों का राशियों पर प्रभाव और कैसे नजर आता है इसका असर।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर एक ग्रह हर माह में राशि परिवर्तन करता है। इस राशि परिवर्तन से न सिर्फ उस एक ग्रह की दिशा और दशा में बदलाव आता है बल्कि जिस राशि में परिवर्तन होने जा रहा है उसके साथ-साथ अन्य राशियों में भी उसका असर देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: शनिदेव के प्रसन्न होने पर मिलते हैं ये संकेत
ऐसे में अगर राशि परिवर्तन के दौरान जब अगर ग्रह उच्च स्थान से नीच स्थान की ओर जाता है तब उस ग्रह का सभी 12 राशियों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा, उस एक ग्रह के नीच स्थान पर जाने से अन्य ग्रह भी कमजोर स्थिति में आ जाते हैं और बुरा असर दिखाते हैं।
वहीं, ज्योतिष शास्त्र में यह भी वर्णन मिलता है कि जब किसी ग्रह के नीच स्थान पर होने के दौरान उसकी युति राहु से हो जाए और राहु उस समय उच्च स्थान पर हो तब भी उस ग्रह के साथ ही अन्य ग्रह भी दुष्परिणाम दिखाने लगते हैं और व्यक्ति के जीवन में मुसीबतें आती हैं।
यह भी पढ़ें: घर के मंदिर पर जरूर बाधें ये एक चीज, वास्तु दोष होगा दूर
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि जब भी नव ग्रह दुष्परिणाम दिखाते हैं तब सबसे पहले व्यक्ति के स्वास्थ्य और उसकी आर्थिक स्थिति पर इसका प्रभाव दिखता है। व्यक्ति की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है, धन का अभाव होता है, गंभीर बीमारी जकड़ लेती है, मन अशांत रहता है।
इसके अलावा, मानसिक तनाव बना रहेता है। साथ ही, नौकरी और व्यापार में भी नुकसान होने लगता है। व्यापार डूबने लगता है, नौकरी में तरक्की नहीं मिल पाती है, पारिवारिक क्लेश पैदा होता है और रिश्तों के बीच दरार आती है। इसके साथ ही, बुरी आदतें घेर लेती हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कब पड़ता है नव ग्रहों का 12 राशियों पर प्रभाव और किस रूप में आता है यह प्रभाव नजर। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।