दिवाली इस साल 1 नवंबर, दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी। दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा का विधान है। मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी पूजन करने से घर में हमेशा धन-धान्य बना रहता है और कभी भी तंगी, दरिद्रता, कर्ज जैसी आर्थिक परेशानियां उत्पन्न नहीं होती हैं। वहीं, दिवाली के दिन पूजा के दौरान मां लक्ष्मी और श्री गणेश को कई वस्तुएं अर्पित की जाती हैं। आइये जानते हैं इस बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
दिवाली पूजन में लक्ष्मी गणेश को अर्पित करें हल्दी की गांठ
हल्दी की गांठ को बहुत शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि हल्दी की गांठ का अगर किसी भी पूजा-पाठ में प्रयोग किया जाए तो इससे विवाह में आ रही बाधाएं या वैवाहिक जीवन के क्लेश दूर हो जाते हैं। वहीं, अगर दिवाली पूजन में लक्ष्मी गणेश को हल्दी की गांठ अर्पित की जाए तो इससे जीवन में अपार खुशियों का आगमन होता है और किसी भी प्रकार की नकारात्मकता क्यों न हो, नाश हो जाती है।
दिवाली पूजन में लक्ष्मी गणेश को अर्पित करें खील-बताशे
दिवाली पूजन में लक्ष्मी गणेश को खील और बताशे चढ़ाए जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन पूजा के दौरान अगर लक्ष्मी गणेश को खील एवं बताशे अर्पित किये जाएं तो इससे घर में धन-धान्य बना रहता है। घर में बरकत होती है और परिवार के सदस्यों की उन्नति के मार्ग खुलते हैं। घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर में कभी भी धन का अभाव नहीं होता है। धन प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं।
यह भी पढ़ें:Diwali 2024: क्या दिवाली के दिन शादी करनी चाहिए?
दिवाली पूजन में लक्ष्मी गणेश को अर्पित करें पैसों की थाल
दिवाली के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। वहीं, गणेश जी को बुद्धि का कारक माना जाता है। ऐसे में लक्ष्मी गणेश जी को दिवाली के दिन घर में जितने भी पैसे रखे हों उन्हें एक थाली में रखकर उन्हें अपित करें। पैसों पर अक्षत भी छिड़कें और बहुत हल्का सा कुमकुम भी लगाएं। ऐसा करने से आपके धन की रक्षा होती है और घर में धन आगमन के नए-नए रास्ते भी खुलने लगते हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर दिवाली के दिन पूजा के दौरान मां लक्ष्मी और श्री गणेश जी को क्या अर्पित करना चाहिए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों