diwali vastu tips

Diwali 2024: कैसे खिलौने, घर और चंडोल दिवाली पर लाने चाहिए?

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा के कुछ नियम भी हैं जिनका पालन करना आवश्यक माना गया है ताकि पूजा में कोई दोष न लगे। इसी कड़ी में आती है पूजा की समाग्री। दिवाली की पूजा के लिए सामग्री के तौर पर हम सब घर, चंडोल और खिलौने लेकर आते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-16, 16:02 IST

दिवाली इस साल 1 नवंबर, दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी। दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा का विशेष विधान है। ऐसा माना जाता है कि दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने से घर में धन-धान्य हमेशा भरा रहता है और सुख-समृद्धि का वास स्थापित होता है। घर की दरिद्रता दूर हो जाती है और घर की आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होने लगता है।

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा के कुछ नियम भी हैं जिनका पालन करना आवश्यक माना गया है ताकि पूजा में कोई दोष न लगे। इसी कड़ी में आती है पूजा की समाग्री। दिवाली की पूजा के लिए सामग्री के तौर पर हम सब घर, चंडोल और खिलौने लेकर आते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कैसे घर, चंडोल और खिलौने लाने चाहिए।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि दिवाली पूजा के लिए कैसे घर, चंडोल और खिलौने शुभ माने जाते हैं और साथ ही, कौन से वास्तु नियमों का ध्यान इस दौरान रखना चाहिए।

दिवाली के दिन कैसे खिलौने खरीदें?

How to perform Diwali puja at home

खील-बताशों के साथ ही दिवाली के दिन चीनी से बने खिलौने भी मिलते हैं और उन्हें पूजा में भी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में यह बहुत ज़रूरी है कि पूजा के लिए लाये गए खिलौने शुद्ध हों। दिवाली पूजन के लिए ऐसे खिलौने लें जो साबुत हों और जिन पर किसी भी प्रकार का कोई दाग न हो।

यह भी पढ़ें: Diwali 2024: क्या दिवाली के दिन शादी करनी चाहिए?

दिवाली के दिन कैसा मिट्टी का घर खरीदें?

दिवाली के दिन मिट्टी से बने घर को भी खरीदकर घर में पूजा के दौरान स्थापित किया जाता है। मिट्टी का घर खरीदना घर में शुभता और सुख-समृद्धि को दर्शाता है। ऐसे में मिट्टी का घर खरीदते समय इस बात का ख्याल रखें कि घर खंडित न हो और घर पर सुंदर-सुंदर रंग चढ़े हुए हों।

यह भी पढ़ें: Diwali 2024: दिवाली के दिन कितने दीये जलाने चाहिए?

दिवाली के दिन कैसा चंडोल खरीदें?

What puja is done during Diwali

दिवाली के दिन चंडोल भी घर लाया जाता है और पूजा में इसका प्रयोग महत्वपूर्ण माना जाता है। चार मिट्टी की कटोरियां जिन्हें आपस में जोड़ दिया गया हो उसे चंडोल कहते हैं। चंडोल चारों दिशाओं का प्रतीक माना जाता है। लाल रंग का चंडोल घर लाने से ग्रहों और दिशाओं की शुभता मिलती है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर दिवाली पूजन के लिए कैसी हटरी यानी कि घर, चंडोल और खिलौने घर लाने चाहिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;