गणेश जी को दूर्वा की माला पहनाने से मिलते हैं ये अद्भुत लाभ

शास्त्रों में भी इस बात का उल्लेख मिलता है कि दूर्वा घास को गणेश जी को चढ़ाने से वह शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं।    

shri ganesh ko durva ki mala pehnane se kya hota hai

गणेश जी को दूर्वा घास अति प्रिय मानी जाती है। शास्त्रों में भी इस बात का उल्लेख मिलता है कि दूर्वा घास को गणेश जी को चढ़ाने से वह शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं। वहीं, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि दूर्वा घास की माला अगर गणेश जी को पहनाई जाए तो इसके भी कई शुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

श्री गणेश को दूर्वा घास की माला पहनाने से क्या लाभ मिलते हैं?

bhagwan ganesh ko durva ki mala pehnane ke labh

शास्त्रों में बताया गया है कि दूर्वा घास की माला अगर गणेश जी को पहनाई जाए तो इससे उनका मन प्रफुल्लित हो उठता है और वह व्यक्ति को आत्मिक, मानसिक, पारिवारिक एवं आर्थिक शांति प्रदान करते हैं।

सरल शब्दों में कहें तो दूर्वा घास की माला श्री गणेश को पहनाने से पारिवारिक क्लेश दूर होता है। घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम और तालमेल बढ़ता है। इसके अलावा, घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।

घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता का संचार बढ़ता है। अगर ग्रह दोष या वास्तु दोष परेशान कर रहा है तो उससे भी छुटकारा मिल जाता है। घर पर आया भयंकर से भयंकर संकट टल जाता है।

यह भी पढ़ें:इस मंदिर में मिला था भगवान विष्णु को भयंकर श्राप से छुटकारा, जानें क्या है मान्यता

गणेश जी को दूर्वा की माला पहनाने से ज्ञान में वृद्धि होती है और बुद्धि तीव्र बनती है। व्यक्ति में एकाग्रता पैदा होती है। गणेश जी को हर बुधवार के दिन दूर्वा की माला पहनानी चाहिए। इससे उनकी कृपा बनी रहती है।

ganesh ji ko durva ki mala pehnane ke labh

आप चाहें तो रोजाना भी दूर्वा घास की माला पहना सकते हैं। ध्यान रहे कि दूर्वा घास से चाहें आप खुद माला बनाएं या फिर बाजार से बनी बनाई माला लेकर आएं, गणेश जी को चढ़ाने से पूर्व उसे शुद्ध जल से धो लें।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर गणेश जी को दूर्वा घास की माला पहनाने से क्या होता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP