Rasoi Ki Slab Par Tambe Ke Bartan Mein Pani Kyu Rakhna Chahiye: ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई छोटे-मोटे उपाय बताए गए हैं जिन्हें आजमाने से कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं और वो भी बिना एक पैसा खर्च किए। ठीक ऐसे ही ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि घर की रसोई की स्लैब पर तांबे के बर्तन में पानी करके जरूर रखना चाहिए। ऐसा करने से न सिर्फ घर में सुख-समृद्धि आती है बल्कि और भी कई लाभ मिलते हैं। तो चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर क्या है इसके पीछे का कारण।
रसोई में मां अन्नपूर्णा का वास माना गया है। इसके अलावा, रसोई में अग्निदेव भी स्थापित होते हैं। साथ ही, ज्योतिष शास्त्र कहता है कि घर की रसोई में नव ग्रहों का वास होता है क्योंकि रसोई में इस्तेमाल होने वाले मसालों से हर एक ग्रह का नाता होता है।
यह भी पढ़ें: घर की तिजोरी में काला पत्थर रखने के क्या लाभ हैं?
ऐसे में माना जाता है कि घर की रसोई में या रसोई की स्लैब पर तांबे के बर्तन में पानी रखने से रसोई से जुड़ा वास्तु दोष दूर हो जाता है। साथ ही, अगर किसी भी प्रकार का ग्रह दोष परेशान कर रहा है तो वह भी नष्ट हो जाता है। ग्रहों की कृपा प्राप्त होने लगती है।
रसोई की स्लैब पर तांबे के बर्तन में पानी रखने से अग्नि तत्व को नियंत्रण में रखा जा सकता है। अग्नि तत्व के पास हमेशा जल तत्व रखे जाने की बात ज्योतिष में बताई गई है ताकि किसी भी एक तत्व का भार बढ़ने से दोष उत्पन्न न हो और मां अन्नपूर्णा नाराज न हों।
यह भी पढ़ें: रास्ते में मरा हुआ कौवा दिख जाए तो मिलते हैं ये संकेत
ऐसा माना जाता है कि तांबे के बर्तन में जल रखने का एक लाभ यह भी है कि तांबे की शुद्धता के प्रभाव से नकारात्मक ऊर्जा या राहु का दुष्प्रभाव परेशान नहीं करती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर की रसोई की स्लैब पर तांबे के बर्तन में पानी भरकर क्यों रखना चाहिए और क्या है इसका महत्व एवं लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ स वाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।