तकिये के नीचे शमी की जड़ रखने से क्या होता है?

ऐसा माना जाता है कि रात के समय नकारात्मक ऊर्जाएं हमें अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास करती हैं या फिर हम पर हावी होने की कोशिश करती हैं। ऐसे में शमी की जड़ तकिये के नीचे रखने से बुरी शक्तियां प्रभावित नहीं कर पाती हैं।  

takiye ke niche shami ki jad kyu rakhni chahiye

Shami Ki Jad Takiye Ke Niche Rakhne Ke Labh: शमी के पौधे को हिन्दू धर्म में पूजनीय माना गया है। शमी के पौधे को घर में रखने और उसकी पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शनि दोष से मुक्ति मिल जाती है। यहां तक कि साढ़े साती और ढैय्या में भी राहत मिलती है। जहां एक ओर ज्योतिष में शमी के पौधे को बहुत लाभकारी माना गया है। वहीं, उसकी जड़ से जुड़े कुछ उपाय करना भी बेहद कारगर सिद्ध होता है। ऐसा ही एक उपाय है शमी की जड़ को तकिये के निचे रखने का। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि शमी के पौधे की जड़ को तकिये के नीचे रखने से कई लाभ मिलते हैं।

तकिये के नीचे शमी की जड़ रखने के फायदे

what happens if we keep shami root under pillow

तकिये के नीचे शमी की जड़ रखने से बुरे स्वप्न नहीं आते हैं। मन शांत होता है और तनाव दूर होने लगता है। इसके अलावा, ऐसा माना जाता है कि रात के समय नकारात्मक ऊर्जाएं हमें अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास करती हैं या फिर हम पर हावी होने की कोशिश करती हैं। ऐसे में शमी की जड़ तकिये के नीचे रखने से बुरी शक्तियां प्रभावित नहीं कर पाती हैं।

तकिये के नीचे शमी की जड़ रखने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है। शनिदेव के आशीर्वाद से राहु का पड़ने वाला दुश्प्रभाव दूर हो जाता है।

what is the significance of keeping shami root under pillow

इसके अलावा, शमी की जड़ को तकिये के नीचे रखने से ग्रह दोष एवं वास्तु से जुड़ा हुआ दोष भी दूर हो जाता है। साथ ही, जिसके तकिये के नीचे शमी की जड़ रखी होती है उसका दिमाग तीव्रता से काम करने लगता है।

यह भी पढ़ें:कैसे मिला दशानन को 'रावण' नाम?

तकिये के नीचे शमी कि जड़ रखने का एक तरीका होता है। कभी भी शमी की जड़ को यूं तो सीधा तकिये के नीचे नहीं रखते हैं। सबसे पहले शनिवार के दिन शमी के सूखे हुए पौधे की जड़ लें। फिर उसके बाद उस जड़ को पहले सादे पानी से धोएं फिर गंगाजल में भिगोकर रखें। फिर शनिवार की रात सोने से पहले पीले कपड़े में लपेटकर शमी की जड़ रख लें।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर तकिये के नीचे शमी के पौधे की जड़ क्यों रखनी चाहिए और क्या हैं इससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP