what does it mean if tulsi pot breaks at home

तुलसी का गमला अचानक टूटना किस बात का संकेत देता है? ज्योतिष से जानें

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि तुलसी मां लक्ष्मी का स्वरूप मानी जाती है। इसलिए इनकी पूजा विधिवत रूप से करनी चाहिए। अब ऐसे में अगप तुलसी का गमला अचानक टूट जाए तो यह किस बात का संकेत देता है। इसके बारे में इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-04-25, 14:53 IST

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत अधिक महत्व है। इसे पवित्र और पूजनीय माना जाता है। तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है, जो धन, समृद्धि और सौभाग्य की देवी हैं। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है और धन का आगमन होता है। इतना ही नहीं, तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय हैं। उनकी पूजा बिना तुलसी के पत्तों के अधूरी मानी जाती है। भगवान कृष्ण और सत्यनारायण की कथा के प्रसाद में भी तुलसी दल अवश्य डाला जाता है। इसी कारण तुलसी को हरिप्रिया के नाम से जाना जाता है। अब ऐसे में सवाल है कि अगर तुलसी का पौधा अचानक टूट जाए तो यह किस बात का संकेत देता है। इसके बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

अचानक गमले का टूटना देता है नकारात्मक ऊर्जा को आगमन

tulsi-ka-gamla-tutna-shubh-ya-ashubh

अगर आपके घर का गमला अचानक टूट जाता है तो यह शुभ नहीं माना जाता है। यह अशुभता का संकेत देता है। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का भी आगमन होता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर घर में अचानक से गमला टूट जाए तो इससे व्यक्ति की सुख-शांति पर भी असर पड़ता है और जातक की कुंडली में स्थित ग्रहों की स्थिति पर भी अशुभ असर पड़ता है। इसलिए आप अगर तुलसी का गमला टूट जाए तो व्यक्ति को सबसे पहले अपने आराध्य से क्षमा मांगना चाहिए और उनके मंत्रों का जाप करना चाहिए।

अचानक गमले का टूटना देता है आने वाली बाधाओं का संकेत

अगर आपके घर में अचानकत गमला टूट जाता है तो यह इस बात का संकेत देता है कि आपके जीवन में कोई न कोई संकट आने वाली है और इससे आपको सावधान रहने की जरूरत है। तुलसी का गमला टूटना धन हानि और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर भी इसका असर पड़ता है। इसलिए अगर अचानक गमला टूट जाए तो व्यक्ति को अपना विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।

इसे जरूर पढ़ें -   तुलसी के गमले की मिट्टी से करें ये उपाय, बढ़ने लगेगा पैसा

अचानक गमले का टूटना देता है पारिवारिक करह

what-does-a-broken-tulsi-pot-symbolize

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर आपके घर में अचानक गमला टूट जाता है तो यह पारिवारिक कलह-क्लेश को भी आमंत्रित करता है। इससे घर की सुख-शांति पर अशुभ प्रभाव पड़ता है और जातक के दैनिक जीवन में सुख-शांति की कमी आने लग जाती है। इसलिए इस दौरान आप भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें और उनके मंत्रों का जाप विशेष रूप से करें। इससे लाभ हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - घर पर तुलसी का पौधा लगाते वक्त रखें इन 20 बातों का ध्यान, हो जाएंगे मालामाल

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;