तुलसी के पौधे से चींटियों के निकलने का क्या है मतलब? ज्योतिष से जानें

पौधे में चींटी लगना आम समस्या है। लेकिन, क्या आप जानते हैं तुलसी के पौधे में चींटियों का लगना और उससे निकलने का क्या मतलब होता है? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां पंडित जी से जानते हैं।
why ants coming from tulsi plant

तुलसी के पौधे को पूजनीय और पवित्र माना जाता है। हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता हैकि अगर तुलसी का पौधा घर में लगाया जाए तो सुख-समृद्धि, सकारात्मक ऊर्जा और शांति का वास होता है। तुलसी के पौधे को भगवान विष्णु का प्रिय भी माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर तुलसी के पौधे में किसी भी तरह की समस्या होती है तो उसे घर में नेगेटिव एनर्जी का संकेत माना जाता है। जी हां, वास्तुशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र में तुलसी के पौधे का सूखना, बेमौसम पत्तों का झड़ना या कीट-कीड़े लगना सही नहीं होता है।

ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में तुलसी का पौधा सूखना एक संकेत माना जाता है, तो साथ ही इसपर चींटी या कीड़ों का लगना भी शुभ और अशुभ दृष्टि से देखा जाता है। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे से चींटियों के निकलने या लगने का क्या मतलब होता है इस बारे में हमें पंडित आचार्य उदित नारायण त्रिपाठी ने बताया है।

तुलसी के पौधे से चींटियों के निकलने का क्या मतलब होता है?

tulsi plant

पंडित जी के मुताबिक, तुलसी का पौधा हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में अत्यंत पवित्र माना जाता है। इसे देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इससे चींटियां निकलने लगे, तो इसे ज्योतिष शास्त्र में विशेष संकेत माना जाता है, जो पूरी तरह से चींटियों के रंग और उनकी गतिविधियों पर निर्भर करता है। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में काली चींटियों का नाता शनि और राहु और लाल चींटियों का नाता मंगल ग्रह से माना जाता है। आइए, यहां जानते हैं तुलसी के पौधे से लाल और काली चींटियों के निकलने का क्या अर्थ हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: तुलसी के गमले में 1 रुपये का सिक्का गाड़ने से क्या होता है?

काली चींटियां

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे से काली चींटियों का निकलना अशुभ संकेत माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि अगर तुलसी से काली चींटियां निकल रही हैं, तो घर में आर्थिक संकट, शनि दोष और राहु की महा दशा हो सकती है। वहीं, अगर काली चींटियों ने अंडे दे दिए हैं तो इसका मतलब हो सकता है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। साथ ही अगर तुलसी से काली चींटियों की रेल निकल रही है, तो यह परिवार में धन हानि या आर्थिक संकट का संकेत भी हो सकता है।

परिवार के सदस्यों के बीच झगड़ा या मनमुटाव की संभावना भी हो सकती है। घर-परिवार में किसी का स्वास्थ्य बिगड़ने का भी यह संकेत हो सकती हैं।

लाल चींटियां

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में लाल चींटियों को तुलसी के पौधे से निकलना या आसपास दिखाई देना शुभ माना जाता है। मान्यताओं के मुताबिक, अगर तुलसी के पौधे से लाल चींटियां निकल रही हैं, तो यह घर में धन आगमन का संकेत हो सकता है।

लाल चींटियों का निकलकर आना किसी अच्छे समाचार या सफलता का संकेत भी हो सकता है। परिवार में कोई बड़ी खुश खबरी और सुख-शांति आने का भी संकेत लाल चींटियों को माना जा सकता है।

ऐसी मान्यता है कि अगर लंबे समय से कोई काम अटक रहे हैं या पूरे नहीं हो रहे हैं और ऐसे में तुलसी के आस-पास लाल चींटियां दिखाई देने लगे तो कार्यों में सफलता और समृद्धि बनने का यह संकेत हो सकता है।

ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि अगर तुलसी में लाल चींटियों ने अंडे दे दिए या फिर पौधे को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है तो यह मंगल ग्रह के खराब होने का संकेत भी हो सकता है। इसी के साथ पौधे में चींटियों का मरना भी अशुभ संकेत होता है और यह घर में किसी बड़ी परेशानी के आने का संकेत भी माना जाता है।

तुलसी में चींटियां निकलने पर क्या करें?

what to do when ants come from tulsi

अगर आपके तुलसी के पौधे में से चींटियां निकल रही हैं, तो आप हल्दी का छिड़काव कर सकते हैं। हल्दी को गुरु ग्रह का प्रतीक माना जाता है और इसका तुलसी के साथ मिश्रण होने से सुख-समृद्धि आ सकती है।

इसे भी पढ़ें: धन लाभ और तरक्की के लिए तुलसी के पास रखें ये चीजें

तुलसी से चींटिया निकलने पर मिट्टी को बदल लेना भी बेहतर हो सकता है। क्योंकि, अगर चींटिया तुलसी के पौधे में अंडे दे देती हैं या फिर मर जाती हैं, तो यह अशुभता बढ़ा सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • तुलसी के पौधे में चींटियां लग जाएं तो क्या करें?

    तुलसी के पौधे में चींटियां लग जाएं तो दालचीनी के पाउडर और पानी का घोल बनाकर स्प्रे किया जा सकता है।