Hanuman jayanti 2024: हनुमान जन्मोत्सव के दिन अष्ट सिद्धि कैसे प्राप्त करें?

हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के दौरान शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसी दिन पवनपुत्र हनुमान का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन का विशेष महत्व है। 

 
What are the ways to attain siddhi on Hanuman jayanti

(What are the ways to attain siddhi on hanuman jayanti 2024) हिंदू धर्म में सभी तिथि का विशेष महत्व है। वहीं पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव है। इसी दिन पवनपुत्र हनुमान का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। इसके अलावा अगर आप इस दिन अष्ट सिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह दिन बेहद शुभ है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन अष्ट सिद्धि कैसे प्राप्त करें?

अष्ट सिद्धि कैसे प्राप्त करें?

hanuman jayanti

  • हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान साधना के लिए सबसे सही स्थान नदी और तालाब का किनारा माना जाता है। वहीं केसरिया आसन बिठाएं और साधना करें। अगर यह करना मुश्किल है, तो अपने घर का एक स्थान चुनें। जहां बहुत शांति हो। उस कमरे को गोमूत्र और गंगाजल छिड़ककर अच्छी तरह से साफ कर लें। उस कमरे में पूर्व दिशा की तरफ एक चौकी स्थापित करें और उस पर एक केसरिया रंग का आसन बिछाएं। पश्चात हनुमान जन्मोत्सव के दिन से ही साधना आरंभ करें। केसरिया आसन पर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठें और उनके सामने घी का दीपक जला कर पंच मुखी रुद्राक्ष की माला पर रोजाना 7 माला 41 दिन करने से सिद्धि प्राप्त कर सकते हैं।
  • केसरिया आसन के सामने चौकी बनाएं और उस चौकी के ऊपर हनुमान जी का सिद्ध यंत्र और हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित करें और विधिवत पूजा-अर्चना करें।

इसे जरूर पढ़ें - Hanuman Jayanti Kab Hai 2024: चैत्र माह में कब है हनुमान जयंती? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

  • चौकी पर एक मिट्टी का कलश स्थापित करें और उस कलश में पानी भरकर रखें और फिर पानी वाला नारियल लाल कपड़े में लपेट कर उसे स्थापित करें। इसके बाद आप खुद भी केसरिया रंग का वस्त्र धारण करें।
  • हनुमान जी की चौकी के सामने एक लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर बैठ जाएं। उसके बाद चौकी के सामने एक घी का दीपक जलाएं और साथ ही अगरबत्ती और धूप भी जलाएं।
  • आखिर में हनुमान जी आरती करें।
  • हनुमान जी पूजा करने के साथ-साथ प्रभु श्रीराम जी की पूजा भी करें। श्रीराम जी की पूजा के बिना सिद्धि प्राप्ति नहीं की जा सकती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

इसे जरूर पढ़ें - Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जन्मोत्सव के दिन न करें ये गलतियां, बजरंगबली हो सकते हैं नाराज

हनुमान साधना मंत्र का करें जाप

Hanuman ji

हनुमान साधना मंत्र का जाप करें। इससे शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।

  • ऊँ हुँ हुँ हनुमतये फट्।
  • ऊँ पवन नन्दनाय स्वाहा।
  • ऊँ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।
  • ‘नमो भगवते आन्जनेयाये महाबलाये स्वाहा’

हनुमान जन्मोत्सव के दिन सिद्धि प्राप्ति के लिए इस लेख को विस्तार से पढ़ें और इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- herzindagi.com

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP