Diwali 2023 Saraswati Puja Significance: दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश जी के साथ क्यों होती है मां सरस्वती की पूजा?

पंच दिवसीय यह पर्व धनतेरस से शुरू होता है और इसका समापन भाई दूज के साथ होता है। इस साल दिवाली 12 नवंबर, दिन रविवार को मनाई जाएगी। 

saraswati puja on diwali hindi

Diwali Par Saraswati Puja Ka Mahatva: देशभर में दिवाली का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। दिवाली का न सिर्फ धार्मिक बल्कि ज्योतिष महत्व भी बहुत अधिक है। पंच दिवसीय यह पर्व धनतेरस से शुरू होता है और इसका समापन भाई दूज के साथ होता है।

इस साल दिवाली 12 नवंबर, दिन रविवार को मनाई जाएगी। दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा का विधान है। वहीं, इस दिन लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा के साथ सरस्वती पूजा का भी महत्वपूर्ण स्थान है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।

दिवाली पर क्यों होती है मां सरस्वती की पूजा?

saraswati puja on diwali benefits in hindi

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और श्री गणेश के साथ माता सरस्वती (मां सरस्वती के मंत्र) की पूजा का भी खासा महत्व है। ऐसा माना जाता है कि सरस्वती माता के बिना श्री गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा पूर्ण नहीं होती है। इसलिए ही दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश के साथ-साथ सरस्वती माता की स्थापना की जाती है।

यह भी पढ़ें:Diwali 2023 Upay: इस दिवाली करें ये 10 महाउपाय, धन-धान्य से भर जाएगा घर

ऐसा माना जाता है कि लक्ष्मी माता धन की देवी हैं और व्यक्ति को कर्मानुसार धन प्रदान करती हैं। वहीं, श्री गणेश बुध्ही के देवता माने जाते हैं जो व्यक्ति को तीव्र और कुशल बुद्धि प्रदान करते हैं। साथ ही, सरस्वती माता ज्ञान और वाणी की देवी हैं जो व्यक्ति को ज्ञानी बनाती हैं।

ऐसा माना जाता है कि धन के साथ हमेशा व्यक्ति को बुद्धि और ज्ञान मिलना चाहिए। कभी भी किसी भी व्यक्ति के पास सिर्फ धन नहीं होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि धन आने से मति ब्रह्म (कैसे जन्में थे ब्रह्मा) भी होता है, व्यक्ति में अहंकार जन्म लेता है और धन का अनुचित प्रयोग होता है।

यह भी पढ़ें:Diwali 2023: दिवाली पूजा के बाद खील और बताशों का क्या करना चाहिए?

जबकि बुद्धि और ज्ञान के साथ जब किसी व्यक्ति को धन मिलता है तो वह उस धन का उचित रूप से लोक कल्याण में उपयोग करता है और उसे धन का घमंड नहीं होता है। यही कारण है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और श्री गणेश के साथ सरस्वती पूजन का विधान है।

अगर आप भी हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के दिन घर में लक्ष्मी गणेश जी की पूजा करने वाले हैं तो साथ ही, माता सरस्वती की पूजा भी करें। साथ ही, इस लेख में दी गई जानकरी के अनुसार दिवाली पर सरस्वती पूजा का महत्व जानें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP