significance and benefits of offering honeyto lord sun

सूर्यदेव को शहद चढ़ाने से क्या होता है? मिल सकते हैं कई फायदे

हिंदू धर्म में सूर्यदेव की पूजा का विशेष विधान है। ऐसी मान्यता है कि सूर्यदेव की पूजा करने से व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति होती है और मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है। अब ऐसे में सूर्यदेव को शहद चढ़ाने से क्या होता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-06-04, 16:42 IST

हिंदू धर्म में सूर्यदेव की पूजा का बहुत महत्व है। सूर्य देव को प्रत्यक्ष देवता माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति के जीवन में कोई परेशानी आ रही है तो सूर्यदेव की पूजा से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी हो सकती है। साथ ही भाग्योदय हो सकता है। सूर्यदेव को स्वास्थ्य का कारक भी माना जाता है। इसलिए अगर कोई जातक लंबे समय से बीमार है तो सूर्यदेव को अर्घ्य देने और पूजा-पाठ करने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। सूर्यदेव की पूजा भी सभी देवी-देवताओं से अलग होती है। इनकी पूजा करना सबसे आसान माना जाता है। केवल अर्घ्य देने मात्र से ही सूर्यदेव प्रसन्न हो सकते हैं। अब ऐसे में सूर्यदेव को शहद चढ़ाने के क्या महत्व है। इसके बारे में आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

सूर्यदेव को शहद चढ़ाने का महत्व क्या है?

honey-and-its-uses

हिंदू धर्म में सूर्यदेव को अर्घ्य चढ़ाने के दौरान दूध, अक्षत, चंदन, कुमकुम, गुड़ आदि चढ़ाई जाती है। साथ ही सूर्यदेव को शहद चढ़ाना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। आपतो बता दें, सूर्य ग्रहों के राजा हैं। उन्हें अर्घ्य देने से कुंडली में स्थित सूर्य की स्थिति मजबूत होती है। इससे व्यक्ति के जीवन में सफलता के साथ-साथ सुख-समृद्धि भी आती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि अगर आपके जीवन में परेशानियां खत्म नहीं हो रही है और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है तो सूर्यदेव को जल में शहद डालकर अर्घ्य देने से लाभ हो सकता है और भाग्योदय हो सकता है।

ज्योतिष शास्त्र में शहद का महत्व

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य दोष है और उसे कार्यों में सफलता नहीं मिल रही है, तो रविवार के दिन जल में शहद डालकर अर्घ्य देने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो सकती है। आपको बता दें, आपकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव है तो सूर्यदेव को शहद से अर्घ्य देने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। इससे व्यक्ति को मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है और जीवन में चल रही समस्याएं दूर हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें -  Surya Dev Pujan Vidhi: सौभाग्य प्राप्ति के लिए रविवार के दिन इस विधि से करें सूर्य पूजा

सूर्यदेव को शहद से अर्घ्य देने से हो सकता है भाग्योदय

71O1v2Alj7L._AC_UF1000,1000_QL80_

सूर्यदेव को ग्रहों का राजा माना जाता है, और उन्हें अर्घ्य देने से ग्रहों का अनुकूल प्रभाव प्राप्त होता है, जिससे जीवन में सफलता और समृद्धि आती है। ऐसा माना जाता है कि सूर्यदेव को शहद के साथ अर्घ्य देने से धन-धान्य और वैभव की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं, अगर आपका कोई काम नहीं बन रहा है तो सूर्यदेव को अर्घ्य देने से व्यक्ति को उत्तम परिणाम मिल सकते हैं और भाग्योदय हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - सूर्य देव की पूजा करने से मिलते हैं ये चार बड़े लाभ

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;