हिन्दू पंचांग के अनुसार, साल में 4 बार नवरात्रि का पर्व पड़ता है। इन्हीं में से एक है शारदीय नवरात्रि जो अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होती है और नवमी तिथि पर इसका समापन होता है। इसके बाद दशमी तिथि पर दशहरा मनाया जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि इस साल कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, क्या है इस दिन घाट स्थापना का शुभ मुहूर्त और क्या है इसका महत्व। साथ ही, यह भी जानेंगे कि इस साल माता किस वाहन पर सवार होकर आ रही हैं और कैसा होगा उसका सभी भक्तों पर प्रभाव।
शारदीय नवरात्रि की तिथि को लेकर इस साल किसी भी प्रकार की कोई दुविधा नहीं है। इस बार शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू ही रही है।
यह भी पढ़ें: Maa Durga: सिर्फ 7 श्लोकों में समाया है दुर्गा सप्तशती का पूरा पाठ, जानें अर्थ और लाभ
शारदीय नवरात्रि के दिन घटस्थापना और पूजा का शुभ फल तभी मिलता है जब उसे सही मुहूर्त में किया जाए। शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि पर दो शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।
शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि यानी कि दुर्गाष्टमी 10 अक्टूबर को पड़ रही है। ऐसे में इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा एवं कन्या जीमने का मुहूर्त कुछ इस प्रकार है-
शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि यानी कि महानवमी इस साल 11 अक्टूबर को पड़ रही है। इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। ऐसे में महानवमी का शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार है-
पंचांग के अनुसार, दशमी तिथि 12 अक्टूबर को पड़ रही है। इस दिन को विजय दशमी के रूप में भी मनाया जाता है। ऐसे में दशमी तिथि पर मां दुर्गा के विसर्जन का मुहूर्त कुछ इस प्रकार है
शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों तक माता रानी अपने नौ रूपों में पृथ्वी पर ही वास करती हैं। ऐसी मान्यता है कि इन नौ दिनों में मां दुर्गा की पूजा कर उन्हें शीघ्र प्रसन्न कर सकते हैं। मां दुर्गा की पूजा से व्यक्ति के सभी रोग, दोष आदि मिट जाते हैं और सुखों की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें: Mata Ka Mandir: एक ऐसा चमत्कारी मंदिर जहां जाने से दूर हो जाती है हकलेपन की बीमारी
इस साल शारदीय नवरात्रि के अवसर पर माता रानी पालकी पर सवार होकर आ रही हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार, पालकी पर माता रानी का आना शुभ नहीं माना जाता है। पालकी पर माता रानी का आना इस बात का संकेत है जीवन में संकट आ सकते हैं।
3 अक्टूबर 2024, दिन गुरुवार, प्रतिपदा तिथि: मां शैलपुत्री
4 अक्टूबर 2024, दिन शुक्रवार, द्वितीया तिथि: मां ब्रह्मचारिणी
5 अक्टूबर 2024, दिन शनिवार, तृतीया तिथि: मां चंद्रघंटा
6 अक्टूबर 2024, दिन रविवार, चतुर्थी तिथि: मां कुष्मांडा
7 अक्टूबर 2024, दिन सोमवार, पंचमी तिथि: मां स्कंदमाता
8 अक्टूबर 2024, दिन मंगलवार, षष्ठी तिथि: मां कात्यायनी
9 अक्टूबर 2024, दिन बुधवार, सप्तमी तिथि: मां कालरात्रि
10 अक्टूबर 2024, दिन गुरुवार, महा अष्टमी: मां सिद्धिदात्री
11 अक्टूबर 2024, दिन शुक्रवार, महानवमी: मां महागौरी
12 अक्टूबर 2024, दिन शनिवार, दशमी तिथि: मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, दशहरा
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर इस साल कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, क्या है इस दिन घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और क्या है इसका महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।