शनि की वक्री का मतलब शनि की टेढ़ी चाल से होता है। ऐसा माना जाता है कि जब शनि अपनी टेढ़ी चाल चलते हैं तो इसका सीधा असर राशियों पर पड़ने लगता है। जहां एक तरफ शनि की वक्री कुछ राशियों के लिए पतन का कारण बनती हैं, वहीं इससे कुछ राशियों को लाभ भी हो सकता है। यही नहीं इसके सकारात्मक प्रभाव के रूप में शनि देव इन राशियों को मालामाल भी बना सकते हैं। 13 जुलाई 2025 को शनि वक्री वक्री हो गए हैं। जिसका असर बारह राशियों पर अलग-अलग तरह से दिखाई दे सकता है। शनि देव 13 जुलाई से लेकर 28 नवंबर तक मीन राशि में वक्री रहेंगे। ऐसे में किन राशियों के जीवन में क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं, इसके बारे में हमें ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी ने जानकारी दी। ज्योतिष की मानें तो शनि को हमेशा से ही न्याय के देवता के रूप में पूजा जाता है और ऐसा कहा जाता है कि यदि शनि हमारी राशि में कोई भी नकारात्मक प्रभाव लाते हैं तो ये जीवन में अनुशासन सीखने के लिए ही होता है। ऐसे में जब शनि मीन राशि में अगले 139 दिनों तक के लिए वक्री चाल चलने वाले हैं, तो इसके सभी राशियों पर होने वाले प्रभावों के बारे में आप भी जरूर जानें।
मेष राशि
शनि की वक्री मेष राशि के लोगों के लिए सामान्य हो सकती है और इस दौरान आपको करियर में मिले-जुले संकेत देखने को मिल सकते हैं। आपकी नौकरी में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और ऐसा भी संभव है कि आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़े। हालांकि आपको इस दौरान फिजूलखर्ची से बचना होगा, जिससे आर्थिक स्थिति पर कोई बुरा प्रभाव न पड़े। सेहत का भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, जिससे कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या न आए।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोगों के लिए शनि का मीन राशि में वक्री होना बहुत शुभ नहीं होगा आपको अपने करीबियों से ही सहयोग नहीं मिलेगा, जिससे आपके रिश्ते भी खराब हो सकते हैं। धन लाभ की जगह फिजूलखर्ची के कारण धन हानि हो सकती है। आपको 28 नवंबर तक किसी भी बड़े निवेश से बचना होगा और नौकरी या बिजनेस में कोई भी बदलाव करने के लिए भी समय ठीक नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें: Shani Signs: शनि के वक्री और अशुभ होने में क्या है अंतर?
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए शनि की वक्री कुछ नकारात्मक संकेत दे सकती है। इस दौरान बिना वजह आपके लिए नौकरी में समस्याएं आ सकती हैं और आपकी नौकरी जा भी सकती है। आपकी राशि पर शनि की वक्री के कारण अभी नौकरी में प्रमोशन के योग नहीं बन रहे हैं। हालांकि आपकी समझदारी जल्द ही समय को आपके अनुकूल बनाने में मदद कर सकती है।
कर्क राशि
शनि का मीन राशि में वक्री होना आपके लिए शुभ हो सकता है। अगर आप किसी बड़ी यात्रा यानी कि करियर ग्रोथ के लिए विदेश यात्रा की योजना बना रही हैं तो समय अनुकूल है। आपको इस दौरान अपने कर्मों का फल मिल सकता है और उन्नति के योग बन रहे हैं। आपकी आर्थिक स्थिति भी इस दौरान अच्छी हो सकती है।
सिंह राशि
सिंह राशि के लिए शनि का वक्री होना बहुत अनुकूल नहीं है और इस दौरान आपको सेहत से जुड़ी कोई समस्या भी हो सकती है। आपको किसी भी तरह की फिजूलखर्ची से बचना होगा और यदि आप करियर में कोई बदलाव करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बड़ों या अनुभवी लोगों की सलाह लेनी होगी।
कन्या राशि
कन्या राशि के लोगों के लिए शनि का वक्री होना जीवन में कुछ नकारात्मक बदलावों की ओर संकेत कर रहा है। आपके रिश्तों में इस दौरान समस्याएं आ सकती हैं और यदि आप किसी नए रिश्ते की खोज में हैं तो आपको अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। वर्कप्लेस पर भी आपके सीनियर के साथ मन-मुटाव हो सकते हैं, लेकिन बात को बढ़ाने के बजाय सुलझाने की कोशिश करें।
तुला राशि
शनि का मीन राशि में वक्री होना तुला राशि के लिए समस्याओं भरा हो सकता है। यदि आप किसी नौकरी की तलाश में हैं तो आपको अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। सेहत की दृष्टि से भी समय अनुकूल नहीं है और आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, जिससे कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या न हो सके। जो लोग किसी नौकरी में हैं उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक राशि
वक्री शनि वृश्चिक राशि के जीवन में कुछ परेशानियां ला सकते हैं। शिक्षण के क्षेत्र से जुड़े लोगों को और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। काफी हद तक संभव है कि आपको अपने कर्मों का सही फल न मिले। आपको इस दौरान संयम बनाए रखना होगा जिससे आगे चलकर परिस्थितियां आपके अनुकूल हो सकें।
धनु राशि
धनु राशि के लोगों के लिए वक्री शनि धन के मामले में समस्याओं का कारण बन सकते हैं। आपके परिवार के साथ भी रिश्ते कटु होने के योग हैं। हालांकि आपको इस दौरान संयम बनाए रखना होगा और परिवार के लोगों से अच्छी तरह से संवाद स्थापित करना होगा। इस दौरान आने वाली किसी भी चुनौती का आपको डटकर सामना करना पड़ेगा।
मकर राशि
मकर राशि के लोगों के वक्री शनि रिश्तों के बीच मनमुटाव ला सकते हैं। इस दौरान आपको अपने पुराने रिश्तों को सुधारने की जरूरत है। आपके लिए किसी यात्रा के योग बन रहे हैं, लेकिन किसी भी यात्रा की योजना बनाने से पहले ध्यान रखें कि आपको इसके नकारात्मक प्रभाव न देखने पड़ें। आपको अपने कर्मों की मनमुताबिक सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत है और आपको भाग्य से कुछ नहीं मिलेगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए वक्री शनि आर्थिक जीवन में समस्याओं का कारण बन सकते हैं। आपकी नौकरी में समस्याएं आ सकती हैं और नौकरी जाने के योग भी दिखाई दे रहे हैं। अगर आप किसी व्यापार से जुड़े हैं तो आपको इस दौरान घाटा हो सकता है। आपको किसी भी बड़े निवेश से बचने की सलाह दी जाती है।
मीन राशि
मीन राशि के लोगों के लिए शनि की साढ़े साती का प्रथम चरण चल रहा है जिसकी वजह से आपकी सेहत पर भी असर हो सकता है। आपको कुछ मानसिक और शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन अगर आप अपनी दिनचर्या को संयमित करें तो किसी भी बड़े नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सकता है।
शनि की वक्री चाल सभी राशियों के जीवन में मिले-जुले संकेत लेकर आ रही है, ऐसे में आपको अपनी राशि को ध्यान में रखते हुए ही आगे के बारे में सोचने और निर्णय लेने की जरूरत है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों