(Shani trayodashi 2024 date shubh muhurat and significance) हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को शनिवार के दिन शनि त्रयोदशी है। ऐसी मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनिद दोष है और साढ़ेसाती के साथ-साथ ढैय्या का प्रभाव चल रहा है, तो शनि त्रयोदशी के दिन व्रत रखें और शनिदेव की पूजा विधिवत रूप से करें। अब ऐसे में इस साल शनि त्रयोदशी कब है, शुभ मुहूर्त क्या है और शनिदेव की पूजा का क्या महत्व है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
पंचांग के अनुसार त्रयोदशी तिथि की शुरुआत दिनांक 06 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर होगा और इसका समापन दिनांक 07 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 53 मिनट पर होगा। अगर आप शनिदेव की कृपा पाना चाहते हैं, तो त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष काल में यानी कि शाम के समय शनिदेव की पूजा करने के साथ-साथ शिवलिंग की पूजा अवश्य करें। इस दिन भगवान शिव की पूजा का भी विशेष महत्व है।
हिंदू धर्म में शनि प्रदोष को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। बता दें, शनिदेन भगवान शिव के परम भक्त थे और त्रयोदशी तिथि बेहद पवित्र माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति शनि दोष से पीड़ित है, उन्हें जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस दिन विशेष रूप से भगवान शिव और शनिदेव की पूजा करें। इस दिन व्रत रखना भी बेहद शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है और सभी दोषों से छुटकारा मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - जूते-चप्पलों से भी है शनि देव का नाता, जानें इनसे जुड़े कुछ नियम
शनि प्रदोष के दिन इन मंत्रों का जाप करें। इससे व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - भारी शनि के कारण जीवन में घट सकती हैं ये गंभीर घटनाएं
शनि प्रदोष कब है और किन मंत्रों का जाप करना शुभ माना जाता है। इसके बारे में इस लेख में विस्तार से जानें और इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।