कुंभ राशि में शनि की साढ़ेसाती पूरी तरह से 2025 में खत्म नहीं होगी, बल्कि यह अपने अंतिम चरण में प्रवेश करेगी। कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती 24 जनवरी 2020 से लगी हुई है और यह 03 जून 2027 को समाप्त होगी। आपको बता दें, 29 मार्च 2025 को शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि प्रवेश किए थे। वहीं शनि के मीन राशि में जाने से कुंभ राशि पर चल रही साढ़ेसाती का दूसरा चरण समाप्त हो जाएगा और तीसरा और अंतिम चरण शुरू हो जाएगा।
शनि साढ़ेसाती का तीसरा चरण आमतौर पर पहले दो चरणों की तुलना में कम कष्टकारी माना जाता है। इस दौरान कुंभ राशि के जातकों को थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। चूंकि कुंभ राशि के स्वामी स्वयं शनिदेव हैं, इसलिए वे इस राशि के जातकों को बहुत ज्यादा कष्ट नहीं देते, बल्कि जाते-जाते बड़ा लाभ या सफलता दे जाते हैं। यह समय करियर में अच्छे परिणाम ला सकता है। आय बढ़ाने के प्रयास सफल हो सकते हैं। हालांकि, आर्थिक रूप से थोड़ा सतर्क रहना होगा और विरोधियों से चुनौतियों का सामना संयम से करना होगा। किसी मित्र से धोखा मिलने की संभावना भी हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें। कुंभ राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से पूर्ण रूप से छुटकारा 03 जून 2027 को मिलेगी। इसके बाद 23 फरवरी 2028 को शनि मेष राशि में गोचर करेंगे, जिससे कुंभ राशि वालों को पूर्ण रूप से साढ़ेसाती से राहत मिलेगी।
अब ऐसे में अगले 6 महीनों तक कुंभ राशि वाले जातकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
अगले 6 महीनों तक कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव
अगले 6 महीने कुंभ राशि वालों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आ सकते हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह समय आपके लिए सकारात्मक रहने की अधिक संभावना है।
कुंभ राशि पर आर्थिक रूप से असर
यह समय आपकी आर्थिक स्थिति के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी और धन संचय करने में आप सफल रहेंगे। लंबे समय से रुके हुए धन की प्राप्ति होने की प्रबल संभावना है। बिजनेस बढ़ाने के लिए भी यह एक अच्छा समय हो सकता है। साल के अंत में स्टॉक मार्केट से भी लाभ मिल सकता है।
कुंभ राशि पर करियर के मामले में असर
करियर को लेकर चली आ रही अतिरिक्त जिम्मेदारियां और मानसिक तनाव कम होगा। रुके हुए काम पूरे होंगे, जिनसे आपको लंबे समय से परेशानी हो रही थी। परिश्रम का अच्छा परिणाम मिलेगा और आपको नए अवसर प्राप्त होंगी। जो लोग व्यवसाय में हैं, उन्हें तरक्की हासिल करने के अच्छे मौके मिलेंगे।
कुंभ राशि वालों के स्वास्थ्य पर प्रभाव
स्वास्थ्य के मामले में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हालांकि, शनिदेव के आपकी राशि से निकल जाने से मानसिक तनाव में कमी आएगी। आपको अपने लाइफस्टाइल को संतुलित रखने और नियमित व्यायाम करने की सलाह दी जाती है। यात्राएं अधिक हो सकती हैं, इसलिए बाहर के खाने से बचें और अपनी सेहत का ध्यान रखें। बेवजह का तनाव लेने से बचें।
इसे जरूर पढ़ें - कुंभ राशि में साढ़े साती का अंतिम चरण, जातकों को मिल सकते हैं ये लाभ
कुंभ राशि वालों के पारिवारिक मामले में असर
पारिवारिक जीवन और रिश्तों पर आपको ध्यान देना होगा। वैवाहिक जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, इसलिए धैर्य और समझदारी से काम लें। आपको अपने प्रियजनों के साथ समय बिताने की सलाह दी जाती है, खासकर बुजुर्गों का ध्यान रखें और उन्हें अकेलापन महसूस न होने दें। शनि देव आपकी वाणी को और प्रभावशाली बना सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - Shani Ki Sade Sati: शनि की साढ़ेसाती के साथ जीवन में आएंगी ये चुनौतियां, उपाय जानें और संभलकर रहें ये 3 राशि के जातक
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों