कुंभ राशि में इस समय शनि की साढ़े साती का आखिरी पड़ाव चल रहा है यानी कि इस वक्त शनि की साढ़े साती कुंभ राशि में उतर रही है। ऐसे में ज्योतिष गणना के अनुसार, जाती हुई शनि की साढ़े सटी कुंभ राशि के लिए बेहद शुभ और लाभकारी परिणाम लेकर आने वाली है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि कुंभ राशि में शनि की साढ़े साती ख़त्म होने से इस राशि के जातकों को कुछ लाभ मिलने वाले हैं जो पारिवारिक रूप से लेकर करियर तक में नजर आएंगे। ऐसे में आइये जानते हैं कि उतरती हुई शनि की साढ़े साती कुंभ राशि के जातकों के लिए कैसे शुभ रहने वाली है।
कुंभ राशि में साढ़े साती खत्म होने से करियर में आएगा बदलाव
कुंभ राशि में शनि की साढ़े साती ख़त्म होने वाली है, ऐसे में साढ़े साती की वजह से अब तक जो करियर में रुकावटें आ रही थीं वह अब दूर हो जाएंगी। कुंभ राशि के लोगों को जाती हुई साढ़े साती के कारण करियर में अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा। करियर में अब तेजी से ग्रोथ होगी और परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
कुंभ राशि में साढ़े साती खत्म होने से नौकरी-व्यापार में आएगा बदलाव
नौकरी और व्यापार करने वाले कुंभ राशि के जातकों को जाती हुई साढ़े साती से बहुत लाभ होने वाला है। नौकरी पेशा लोगों को अच्छे अवसर मिलेंगे, नई नौकरी की संभावना है या फिर नौकरी में बदलाव अच्छी बढ़ती हुई आय के रूप में भी आ सकता है। वहीं, व्यापारियों को अच्छी डील मिल सकती है। अगर आपका व्यापार अब तक ठप पड़ा हुआ था तो अब चलने लगेगा।
यह भी पढ़ें:Shani Saade Sati: जीवन में कितनी बार आती है शनिदेव की साढ़े साती?
कुंभ राशि में साढ़े साती खत्म होने से स्वास्थ्य में आएगा बदलाव
कुंभ राशि में शनि की साढ़े साती उतरने के कारण स्वास्थ्य लाभ भी देखने को मिलेगा। जो लोग सेहत के मामले में परेशान हैं, किसी पुरानी बीमारी ने जकड़ा हुआ है या फिर कोई दवा असर नहीं कर रही है तो ऐसे में अब स्वास्थ्य लाभ होगा और शनिदेव की कृपा से सेहत में राहत मिलेगी। शनि की तीसरे चरण की साढ़े साती सेहत में सुधार लेकर आएगी और शरीर स्वस्थ बनेगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों