Sawan Somwar 2024: सावन सोमवार पर भगवान शिव को चढ़ाएं ये 5 चीजें, धन-संपदा से भर जाएगा घर

ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति सावन के दौरान भगवान शिव की आराधना करता है और पूर्ण श्रद्धा से उनकी पूजा करता है उसके जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं और उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।  

 
How to make lord Shiva happy in Sawan

सावन का महीना इस साल 22 जुलाई, दिन सोमवार से शुरू होने वाला है, इस माह में भगवान शिव और उनके शिवलिंग रूप की पूजा का विशेष विधान है। ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति सावन के दौरान भगवान शिव की आराधना करता है और पूर्ण श्रद्धा से उनकी पूजा करता है उसके जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं और उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि सावन सोमवार के दिन भगवान शिव को कौन सी 7 वस्तुएं पसंद है जिन्हें हमें चढ़ाना चाहिए और उन चीजों को का क्या महत्व है।

सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं अनाज

What to offer to Lord Shiva on Shravan Somvar

सावन के सोमवार पर शिवलिंग पूजा के दौरान अनाज चढ़ाना चाहिए। दाल, गेंहू या अक्षत शिवलिंग पर चढ़ाने से घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है।

सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं तिल

सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पूजा के दौरान तिल चढ़ाने से पितृ दोष से छुटकारा मिलता है। नाराज पितृ प्रसन्न हो जाते हैं और अपना आशीर्वाद परिवार पर बरसाते हैं।

सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं शहद

सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से पारिवारिक क्लेश दूर होता है और घर में शांति की स्थापना होती है। घर के सदस्यों के बीच प्यार और मधुरता बढ़ती है।

यह भी पढ़ें:Sawan 2024 Shivling Puja Vidhi: सावन के महीने में शिवलिंग की ऐसे करें पूजा, भोलेनाथ की बनी रहेगी सदैव कृपा

सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं कनेर

सावन सोमवार पर शिवलिंग पर कनेर के फूल चढ़ाने से भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता का संचार बढ़ने लगता है।

What should I offer to Lord Shiva

सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं बेलपत्र

सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है। घर का ग्रह दोष ठीक होता है और घर में दैवीय ऊर्जाओं का प्रेवश बढ़ता है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सावन के सोमवार पर भगवान शिव को कौन सी 7 चीजें चढ़ानी चाहिए और क्या है उसके पीछे का महत्व एवं लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP