आज का उपाय: लड़-लड़कर पड़ोसियों ने कर दिया है जीना मुश्किल, तो करें काले तिल से ये एक काम... चाशनी सा हो जाएगा बर्ताव

कई बार ऐसे पड़ोसी मिल जाते हैं जिनका स्वभाव ही लड़ना होता है और जो छोटी-छोटी बातों पर लड़ने आ जाते हैं। आज का उपाय इसी समस्या का समाधान लेकर आया है।
aaj ka upay

ऐसा कई बार होता है कि आपस में पड़ोसी झगड़ पड़ते हैं। किसी न किसी बात को लेकर कभी न कभी मनमुटाव हो ही जाता है, लेकिन कई बार ऐसे पड़ोसी मिल जाते हैं जिनका स्वभाव ही लड़ना होता है और जो छोटी-छोटी बातों पर लड़ने आ जाते हैं। ऐसे में न सिर्फ मन और मूड खराब हो जाता है बल्कि इए पड़ोसियों की वजह से पूरा दिन भी गुस्से में निकल जाता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि आज का उपाय इसी समस्या का समाधान लेकर आया है। आपको बस काले तिल से एक काम करना है और उस काम को करने के बाद कुछ ही दिनों में आपको खुद ही यह महसूस होने लगेगा कि आपके पड़ोसियों का बर्ताव आपके लिए बेहतर हो रहा है।

झगड़ालू पड़ोसियों से बचने का उपाय

अगर आप पड़ोसियों से होने वाले रोज-रोज के झगड़ों से परेशान हो गए हैं तो ऐसे में एक मुट्ठी काले तिल लें। फिर इसके बाद, उन्हें थोड़ा सा भून लें। काले तिल को सफेद कपड़े में रखें और फिर गांठ मारकर उसे अपने घर के मुख्य दरवाजे पर बांध लें।

kale til ke upay

इसके बाद हर शनिवार पर इस पोटली को दूसरी पोटली यानी कि दूसरे काले तिल से बदलें। आप खुद ही यह नोटिस करेंगे कि जब भी अगर आपका पड़ोसी आपसे लड़ने आएगा तो वह अपने आप ही शांत हो जाएगा और उसका बर्ताव बदलने लगेगा।

यह भी पढ़ें:बुधवार के दिन करें इन 5 में से कोई 1 काम, परेशानियों से मिल सकता है छुटकारा

असल में इस उपाय को करने से आपके घर के मुह्य दरवाजे पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और वही ऊर्जा आपके पड़ोसियों की नकारात्मकता को बांधने या यूं कहें कि कंट्रोल करने में मदद करेगी। जैसे ही पड़ोसी की नकारात्मकता दूर हुई बर्ताव बदलने लगेगा।

इस उपाय को करने का कोई नियम नहीं है और न ही ये कोई जादू-टोना है ये पूर्ण रूप से सात्विक उपाय है। कभी-कबार शनि ग्रह के दुष्प्रभाव के कारण भी पड़ोसियों से अनबन बनी रहती है, ऐसे में अगर इसके पीछे शनि का प्रभाव हुआ तो वह भी दूर होगा।

यह भी पढ़ें:घर से निकलते समय की गई ये 5 गलतियां बढ़ा सकती हैं ऑफिस में परेशानियां, जानें ज्योतिष से

हां, अगर आपका दरवाजा ऐसा है कि काले तिल की पोटली आप उस पर कहीं बांध नहीं सकते हैं तो फिर किसी डिब्बे में उस पोटली को रखकर उसे घर के मुख्य दरवाजे पर रख दें, लेकिन ध्यान रखें कि उस डिब्बे को पैर या ठोकर न लगे।

kale til ka upay

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार काले तिल को घर में कहां रखना चाहिए?

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, काले तिल को घर में पश्चिम दिशा की ओर रखना चाहिए क्योंकि यह दिशा शनिदेव की है और काले तिल शनिदेव के प्रिय माने जाते हैं।