phulera dooj 2025 ki vrat katha

Phulera Dooj Vrat Katha 2025: फुलेरा दूज के दिन पढ़ें ये व्रत कथा, सौभाग्य में होगी वृद्धि

इस साल फुलेरा दूज 1 मार्च, इन शनिवार को पड़ रही है। ऐसे में फुलेरा दूज के दिन जहां एक ओर श्री राधा कृष्ण की आराधना करना उत्तम माना जाता है तो वहीं, इस दिन व्रत कथा सुनने या पढ़ने से श्री राधा कृष्ण की असीम कृपा प्राप्त होती है। 
Editorial
Updated:- 2025-02-28, 14:00 IST

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज मनाई जताई है। इस दिन श्री राधा कृष्ण को फूलों से सजाया जाता है और उन्हें फूलों के ढेर में बैठाकर उनकी पूजा की जाती है। इस साल फुलेरा दूज 1 मार्च, इन शनिवार को पड़ रही है। ऐसे में फुलेरा दूज के दिन जहां एक ओर श्री राधा कृष्ण की आराधना करना उत्तम माना जाता है तो वहीं, इस दिन व्रत कथा सुनने या पढ़ने से श्री राधा कृष्ण की असीम कृपा प्राप्त होती है। तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से फुलेरा दूज की व्रत कथा।

फुलेरा दूज की व्रत कथा

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी लंबे समय तक नहीं मिले थे। इससे राधा जी बहुत उदास हो गईं। उनका उदास होना देखकर वृंदावन के सारे फूल मुरझा गए, पेड़ सूखने लगे और डालियां भी टूटने लगीं।

phulera dooj katha

पक्षियों ने चहचहाना बंद कर दिया और नदी की धारा भी रुक सी गई। पूरे वृंदावन में उदासी छा गई थी। ऐसा सब इसलिए हो रहा था क्योंकि राधा रानी को भगवान श्री कृष्ण से मिलन नहीं हो रहा था। इस स्थिति को देखकर सभी गोपियां भी बहुत उदास हो गईं।

यह भी पढ़ें: Phulera Dooj 2025 Puja Tips: फुलेरा दूज के दिन श्री राधा कृष्ण को अर्पित करें ये फूल, बनी रहेगी सुख-संपन्नता

राधा जी बस भगवान श्री कृष्ण के मिलने की उम्मीद लगाए बैठी रहती थीं। वह न कुछ खाती थीं, न कुछ पीती थीं। जब भगवान श्री कृष्ण ने वृंदावन की यह उदासी देखी, तो उन्हें समझ में आया कि यह सब राधा रानी के कारण हो रहा है।

राधा जी भगवान श्री कृष्ण को पुकार रही हैं और उदास हैं, इसलिए वृंदावन में सब कुछ मुरझा गया है। यह स्थिति देख भगवान श्री कृष्ण तुरंत वृंदावन आएं, ताकि राधा से मिल सकें। जैसे ही राधा जी को कान्हा के आने की खबर मिली, उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई।

phulera dooj katha 2025

उसी समय, सभी पेड़-पौधे और फूल फिर से खिलने लगे, पक्षी चहचहाने लगे, और पेड़ हरे-भरे हो गए। सभी गोपियां भी खुशी से झूमने लगीं। जब भगवान श्री कृष्ण राधा रानी से मिले, तो राधा जी बहुत खुश हुईं।

कान्हा ने फूल तोड़े और उन्हें राधा जी पर फेंक दिया। यह देखकर राधा जी भी कान्हा पर फूल फेंकने लगीं। फिर सभी ग्वाल और गोपियां भी एक-दूसरे पर फूल फेंकने लगे और इस तरह वृंदावन में फूलों की होली खेली गई।

यह भी पढ़ें: Phulera Dooj 2025 Kab Hai: इस साल कब मनाया जाएगा फुलेरा दूज, जानें राधे-कृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

यह दिन फुलेरा दूज का था। तभी से फुलेरा दूज के दिन फूलों की होली खेलने की परंपरा शुरू हुई। हर साल मथुरा और वृंदावन में इस दिन फूलों की होली खेली जाती है। इस दिन मंदिरों को सजाया जाता है और राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाती है।

phulera dooj 2025 ki katha

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;