महाकुंभ महा मेला प्रयागराज में लगा हुआ है, जिसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा। 144 साल बाद लगे इस महाकुंभ में रोजाना भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अब तक 2 अमृत स्नान हो चुके हैं और अन्य 4 अमृत स्नान की तिथियां शेष हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल लगने वाले इस महाकुंभ में जो चला गया सो चला गया और उसने पुण्य प्राप्त कर लिए क्योंकि अगला 144 साल बाद वाला महाकुंभ 2169 वे साल में लगेगा।
तबतक तो हम से बहुत से लोग जीविती भी न रहें। संतों का भी यही कहना है की जिन लोगों के सामने इस साल महाकुंभ पड़ रहा है, वह बहुत सौभाग्यशाली हैं। वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जो किसी कारणवश महाकुम्भ नहीं जा पा रहे हैं तो कई प्रयागराज तक पहुंचकर भी महाकुम्भ में स्नान नहीं कर पाए। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि सिर्फ महाकुंभ में अमृत स्नान से ही नहीं बल्कि प्रयागराज जाने भर से भी व्यक्ति को कई लाभ मिलेंगे।
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने के लाभ
महाकुंभ के दौरान मात्र प्रयागराज जाने से ही पुण्यों की प्राप्ति होती है। व्यक्ति द्वारा किये गए कुकर्म नष्ट हो जाते हैं और उनके बुरे फल से व्यक्ति का बचाव होता है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने से पुण्यों में वृद्धि होती है जिसके परिणाम स्वरूप व्यक्ति के जीवन में शुभता का आगमन होता है।
यह भी पढ़ें:Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के अमृत और शाही स्नान में क्या है अंतर?
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने से व्यक्ति की दिशा और दशा बदल जाती है। ऐसा माना जाता है कि महाकुंभ के दौरान अमृत स्नान नहीं भी कर पाए तो कोई बात नहीं, प्रयागराज जाने भर से ही व्यक्ति के कष्ट मिट जाते हैं, जीवन में चल रही परेशानियां सुलझने लगती हैं और उन्नति का मार्ग खुलता है।
महाकुंभ के दौरान मात्र प्रयागराज जाने से ही नस इरफ महाकुंभ में भाग लेने जितना ही फल मिलता है बल्कि व्यक्ति की आध्यात्मिक उन्नति भी होती है। व्यक्ति को भगवान के उसके समीप होने का आभास होने लगता है। आध्यात्मिक उन्नति से नकारात्मक ऊर्जा भी दूर रहती है और दिव्यता बढ़ती है।
यह भी पढ़ें:इन 5 धार्मिक तरीकों से खुद को करें महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए तैयार
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों