सनातन धर्म में नौतपा का विशेष महत्व है। यह ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले वह नौ दिन होते हैं जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है और उसकी किरणें सीधी पृथ्वी पर पड़ती हैं, जिससे अधिक गर्मी महसूस होती है। आपको बता दें, नौतपा ग्रीष्म ऋतु का सबसे गर्म समय माना जाता है। इस दौरान तापमान अपने चरम पर होता है। नौतपा के दौरान सूर्य देव की उपासना का विशेष महत्व है। अब ऐसे में नौतपा के नौ दिनों में सूर्यदेव को किन-किन चीजों से अर्घ्य देने से लाभ हो सकता है। इसके बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
नौतपा के पहले दिन दूध से दें सूर्यदेव को अर्घ्य
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्यदेव को दूध चढ़ाने से सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। यह जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली लाता है। नौतपा में दूध अर्पित करने से सूर्य ग्रह शांत होता है और मानसिक शांति मिलती है।
नौतपा के दूसरे दिन शहद से दें सूर्यदेव को अर्घ्य
शहद को शुभ और समृद्धि कारक माना जाता है। पहले दिन सूर्यदेव को शहद चढ़ाने से पूरे नौतपा के दौरान शुभता बनी रहती है और जीवन में समृद्धि आती है। ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है। शहद अर्पित करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है।
नौतपा के तीसरे दिन दही से दें सूर्यदेव को अर्घ्य
दही को शीतलता और शांति का प्रतीक माना जाता है। सूर्यदेव को दही अर्पित करना समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है। दही अर्पित करके सूर्य के तेज प्रभाव को शांत कर सकते हैं।
नौतपा के चौथे दिन कुमकुम से दें सूर्यदेव को अर्घ्य
कुमकुम को शुभता, सौभाग्य और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है। कुमकुम मिलाकर अर्घ्य देने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है। कुमकुम से अर्घ्य देने से मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है।
नौतपा के पांचवे दिन केसर से दें सूर्यदेव को अर्घ्य
तिष शास्त्र में केसर को बृहस्पति ग्रह से संबंधित माना जाता है, जो भाग्य और समृद्धि का कारक है। ज्योतिष के अनुसार, नौतपा में सूर्य देव को केसर और दूध अर्पित करने से व्यक्ति का मान-सम्मान बढ़ता है और उसे शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
नौतपा के छठे दिन नारियल पानी से दें सूर्यदेव को अर्घ्य
नारियल पानी शीतल और पवित्र माना जाता है। अगर आपके काम में बाधाएं आ रही है तो सूर्यदेव को नारियल पानी से अर्घ्य देने से लाभ हो सकता है।
नौतपा के सातवे दिन जौ के पानी से दें सूर्यदेव को अर्घ्य
सूर्य देव को जौ के पानी से अर्घ्य देने से जीवन में धन-धान्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। सूर्य देव को जौ का अर्घ्य देने से आरोग्य का आशीर्वाद मिलता है।
नौतपा के आठवे दिन हल्दी से दें सूर्यदेव को अर्घ्य
नौतपा के आठवें दिन हल्दी से सूर्यदेव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है। हिन्दू धर्म में हल्दी को बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है। नौतपा के दौरान, जब सूर्य की ऊर्जा बहुत अधिक होती है, हल्दी मिलाकर अर्घ्य देने से सूर्यदेव की सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
इसे जरूर पढ़ें - Nautapa kya Hai: नौतपा 2025 कब से शुरू हो रहा है? जानें इन 9 दिनों के बीच आखिर क्यों पड़ती है इतनी गर्मी और अपने घर को आप कैसे रख सकती हैं ठंडा
नौतपा के दिन नौवें दिन गुड़ से दें सूर्यदेव को अर्घ्य
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुड़ सूर्य देव को प्रिय है। गुड़ मिलाकर अर्घ्य देने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और सुख, समृद्धि और आरोग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इससे घर में बरकत आती है और खुशहाली बनी रहती है।
इसे जरूर पढ़ें - खाने से लेकर पहनने-ओढ़ने तक…नौतपा के दौरान ऐसे रखें अपना ख्याल
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों