दिवाली इस साल 1 नवंबर, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा का विधान है। जहां एक ओर दिवाली का धार्मिक महत्व है तो वहीं, दूसरी ओर दिवाली को ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान दिया गया है। साथ ही, दिवाली से जुड़ी कुछ खास बातें भी हैं जो ज्योतिष में बताई गई हैं। इन्हीं में से एक है दिवाली के दिन सफेद उल्लू और छछूंदर का दिखना। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि दिवाली के दिन इन दोनों जीवों के दिखने का गहरा अर्थ होता है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। ऐसे में उल्लू का दिखना दिवाली के दिन शुभता के घर में आगमन को दर्शाता है। दिवाली वाले दिन उल्लू दिखने का मतलब है घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होना।
यह भी पढ़ें: क्या राधा रानी और मां लक्ष्मी अलग-अलग हैं?
इसके अलावा, इसका यह भी अर्थ होता है कि आपके घर में खुशहाली आने वाली है। मां लक्ष्मी का साक्षात आपके घर में निवास होगा और आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव भी घटित होने वाले हैं।
दिवाली के दिन छछूंदर का दिखना भी शुभ माना जाता है। हिन्दू धर्म में छछूंदर को कुबेर देव का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इसका दिवाली के दिन दिखना कुबेर देव की कृपा बरसने का शुभ संकेत है।
यह भी पढ़ें: नारियल के पेड़ की पूजा करने से लक्ष्मी-नारायण होते हैं प्रसन्न, जानें पूजा विधि
छछूंदर का दिवाली के दिन दिखना यह दर्शाता है कि आपके घर में धन की कमी दूर होने वाली है। आपको धन लाभ होगा और सुख-समृद्धि आपके घर में आएगी। जीवन के संकट दूर होने वाले हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानाकरी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर दिवाली के दिन सफेद उल्लू या छछुंदर देखने का क्या मतलब होता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।