भारत में ऐसे कई शिव मंदिर मौजूद हैं जो न सिर्फ चमत्कारी हैं बल्कि रहस्यमयी भी हैं। कहीं किसी मंदिर में शिवलिंग का आकार छोटा-बड़ा होता है तो कहीं किसी शिवलिंग का रंग अपने आप बदलने लगता है। ऐसे ही एक शिव मंदिर के बारे मेंज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्सने हमें बताया जहां पर स्थापित शिवलिंग के अंदर से दूध निकलता है। आइये जानते हैं कहां है ये मंदिर और क्या है इसकि मान्यता।
किस मंदिर में निकलता है शिवलिंग से दूध?
उत्तर प्रदिश के बरेली को शिव मंदिर का गढ़ माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां चार ऐसे शिवलिंग स्थापित हैं जो अपने आप धरती से प्रकट हुए थे।
इन्हीं मंदिरों में से एक है मणिनाथ मंदिर। इस मंदिर में एक कुआं है जहां से शिवलिंग प्रकट हुआ था। शिवलिंग की स्थापना के बाद यहां मंदिर निर्माण हुआ।
यह भी पढ़ें:क्या एक दीये में दो बत्ती जला सकते हैं?
ऐसा कहा जाता है कि जब शिवलिंग कुएं से निकाला गया था तब उसके भीतर से दूध की धारा बह रही थी। इसलिए इसका नाम दूध धारी मंदिर पड़ गया।
यूं तो इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग के अंदर से आखिरी बार 1960 में दूध निकला था, लेकिन आज भी किसी विशेष अवसर पर ऐसा चमत्कार हो जाता है।
इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग को यह वरदान था कि जब तक कोई गर्भवती महिला इसे स्पर्श नहीं करेगी, तब तक इसमें से दूध रिसता ही रहेगा।
ऐसा कहा जाता है कि 1960 में शिवलिंग पूजा के दौरान एक बार गांव की एक गर्भवती महिला ने इसे स्पर्श कर लिया था और तभी से दूध की धार बंद हो गई।
यह भी पढ़ें:क्यों होता था पुराने घरों के भीतर छज्जा?
इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि जिस भी व्यक्ति को कभी अगर दूध की धार निकलती दिख जाए तो उस पर शिव जी विशेष कृपा बनी हुई है।
इस मंदिर में शिवलिंग दर्शन करने से संतान प्राप्ति की बाधाएं दूर हो जाती हैं। संतान से जुड़ी कैसी भी परेशानी का समाधान शिवजी दे ही देते हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से उस मंदिर के बारे में जान सकते हैं जहां स्थापित शिवलिंग के अंदर से दूध निकलता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों