ghar mein chajja hona sahi hai ya nahi

क्यों होता था पुराने घरों के भीतर छज्जा?

ऐसा माना जाता था कि घरों के बाहर तो छज्जा होना जरूरी है ही लेकिन घरों के अन्दर भी छज्जा होना चाहिए। इसी कारण से पहले समय के लोग घर निर्माण के दौरान भीतर छज्जा जरूर बनवाते थे।   
Editorial
Updated:- 2024-08-27, 15:00 IST

पुराने समय में जब घर बनाए जाते थे तो उन घरों में एक चीज हमेशा होती थी और वो है छज्जा। ऐसा माना जाता था कि घरों के बाहर तो छज्जा होना जरूरी है ही लेकिन घरों के अन्दर भी छज्जा होना चाहिए। इसी कारण से पहले समय के लोग घर निर्माण के दौरान भीतर छज्जा जरूर बनवाते थे। छज्जे को टांड भी कहा जाता है। इसका यह नाम इसलिए पड़ा क्यों घर के भीतर बनने वाले छज्जे ज्यादातर उस तरह से बनाये जाते थे कि देखने पर लगे कि कोई दीवार आधी तंगी हुई है। हालांकि आज के समय में घरों में छज्जे देखने को नहीं मिलते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि आखिर क्यों पहले के घरों में छज्जे हुआ करते थे।

पुराने घरों के भीतर क्यों होते थे छज्जे या टांड?

kyu hona chahiye ghar mein chajja

पहले के समय में घर का निर्माण उस तरह से करवाया जाता था कि हर एक स्थान पर नव ग्रहों की कृपा बनी रहे और उस स्थान पर उससे जुड़े ग्रह का वास बना रहे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर पर जिन ग्रहों की दृष्टि सबसे अधिक पड़ती है वह राहु-केतु और शनि हैं। 

यह भी पढ़ें: क्यों होते थे पुराने घरों में दो पल्ले वाले दरवाजे? जानें इसके ज्योतिषीय लाभ एवं महत्व

जहां एक ओर घर का शौचालय या बाथरूम एवं छत राहु के प्रभाव को दर्शाते हैं और घर का ड्राइंग रूम केतु के असर को दिखलाता है।

kya ghar mein chajja hona hai shubh

ठीक वैसे ही, घर के भीतर मौजूद छज्जा शनि को प्रदर्शित करता है। शनि के क्रोध का भार घर के भीतर बना छज्जा ही झेल सकता है। 

यह भी पढ़ें: क्या आपके घर में भी है 'ओपन किचन'? जानें इससे जुड़े कुछ सरल वास्तु टिप्स

ज्योतिष शास्त्र कहता है कि शनि के क्रोध को शांत करने, शनि देव की कृपा पाने और कुंडली में शनि को मजबूत बनाए रखने के लिए ही पहले समय में लोग अपने घरों के भीतर छज्जा बनवाया करते थे। साथ ही, छज्जा बनवाने से शनि दोष से भी मुक्ति मिल जाती थी।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर पुराने समय में क्यों होते हैं घर के भीतर छज्जे और क्या है इसका महत्व एवं ज्योतिषीय लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।  अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi    

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;