ज्योतिष शास्त्र में कोई भी ग्रहण एक बड़ी खगोलीय घटना का संकेत देता है। ऐसे ही हिंदू धर्म में भी ग्रहण का विशेष महत्व होता है। ऐसा माना जाता है कि किसी भी ग्रहण का आम लोगों पर भी प्रभाव होता है। इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 07 सितंबर को लगने वाला है। राजस्थान के ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी बताते हैं कि हिंदू पंचांग और खगोलीय गणना के अनुसार सितंबर 2025 में लगने वाला चंद्र ग्रहण खास महत्व रखता है। भारत समेत कई देशों में दिखाई देने वाला यह ग्रहण न केवल वैज्ञानिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से भी ये विशेष प्रभाव डालेगा। ऐसी मान्यता है कि ग्रहण के समय सूर्य, चंद्र और पृथ्वी एक सीधी रेखा में आ जाते हैं, जिससे चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया पड़ती है और चंद्रमा धूमिल या लाल दिखाई देने लगता है। चंद्रग्रहण किसी भी पूर्णिमा तिथि को पड़ता है क्योंकि इस दिन पूर्ण चंद्रमा की रात होती है। आइए जानें सितंबर महीने में लगने वाले साल के दूसरे चंद्र ग्रहण के सूतक काल, तिथि और समय से जुड़ी सभी बातें यहां विस्तार से।
इसे जरूर पढ़ें: क्या 2 अगस्त को होने वाला है सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण? जानें भारत में नजर आएगा या नहीं और कैसा होगा इसका प्रभाव
इसे जरूर पढ़ें: इस दिन लग रहा है साल का दूसरा Surya Grahan, इन 5 राशियों के जीवन में आ सकती हैं चुनौतियां
यदि हम विज्ञान की मानें तो चंद्र ग्रहण के कारण अलग हैं, लेकिन ज्योतिष के अनुसार ग्रहण छाया ग्रह राहु और केतु के कारण लगता है।
ऐसा माना जाता है जब चंद्रमा राहु और केतु के पास पहुंचता है और सूर्य के विपरीत होता है, तो चंद्रग्रहण होता है। वहीं पौराणिक कथाओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान जब अमृत निकला तो राहु ने धोखे से अमृत पी लिया था, जिसके बाद विष्णु जी के मोहिनी रूप ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था, उसी समय से राहु और केतु सूर्य-चंद्रमा को आज भी निगल जाते हैं और इसी वजह से सूर्य और चंद्र ग्रहण लगता है।
साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 07 सितंबर को पड़ने वाला है और यह भारत में भी मान्य होगा, इसलिए आप भी सूतक काल के नियमों का पालन करें। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।