सनातन धर्म में प्रदोष व्रत की महीमा बेहद शुभ फलदायी है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति के जीवन में कोई भी कठिनाई आ रही है या फिर मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो इस प्रदोष व्रत के दिन कुछ खास उपायों को करने से व्यक्ति को मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं। आपको बता दें, जून महीना में पड़ने वाले प्रदोष व्रत के दिन मंत्रों के साथ-साथ चालीसा का पाठ करने का भी विधान है। अब ऐसे में अगर आप जून महीने का प्रदोष व्रत के दिन उपवास रख रहे हैं तो इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए? इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंजि अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
जून महीने के प्रदोष व्रत के दिन क्या करना चाहिए?
प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। पूजा घर की साफ-सफाई करें। भगवान शिव का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें।
प्रदोष व्रत के दिन आप हो सके तो शिव मंदिर जाएं और भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा, आक के फूल, भांग, चंदन, रोली चढ़ाएं।
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव के सामने घी का दीपक जरूर जलाएं।
अगर आप प्रदोष व्रत के दिन पूजा कर रहे हैं तो उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुशा के आसन पर बैठें।
भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के दौरान मंत्रों का जाप विशेष रूप से करें।
इस दिन अगर आप व्रत रख रहे हैं तो जरूरतमंदों को अन्न का दान अवश्य करें।
जून महीने के प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव के काला तिल जरूर चढ़ाएं। इससे मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं।
आप जून महीने के प्रदोष व्रत के दिन गाय के गोबर से शिवलिंग बनाकर भी पूजा-पाठ कर सकते हैं। इसके अलावा आप पीली मिट्टी का शिवलिंग बना सकते हैं।
जून प्रदोष व्रत के दिन माता पार्वती को 16 श्रृंगार का सामान जरूर चढ़ाएं। इससे भाग्योदय हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - भगवान शिव के प्रसन्न होने पर मिलते हैं ये संकेत
जून महीने के प्रदोष व्रत के दिन क्या करने से बचना चाहिए?
जून महीने के प्रदोष व्रत के दिन का दान-पुण्य करने का विधान है, लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी है, जिनका दान करने से बचना चाहिए। इसलिए आप इस दिन लोहे का सामान, काले रंग के वस्त्र का दान भूलकर भी न करें। इतना ही नहीं इस दिन तेल का दान करने से भी बचें।
जून प्रदोष व्रत के गलती से किसी को अपशब्द न बोलें और न किसी से लड़ाई-झगड़ा करें।
जून प्रदोष व्रत के दिन दरवाजे पर आए किसी भी व्यक्ति को खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें - Bhagwan Shiv: आपके जीवन से जुड़ा है भगवान शिव के इन प्रतीकों का रहस्य
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों