जुलाई 2025 का पहला प्रदोष व्रत 8 जुलाई, मंगलवार के दिन पड़ेगा और ये भौम प्रदोष व्रत होगा। यह व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है और त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष काल में रखा जाता है। भौम प्रदोष व्रत करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों को सुख-समृद्धि, अच्छी सेहत और मनोवांछित फल प्राप्त होता है। माना जाता है कि इस व्रत के प्रभाव से चंद्र ग्रह से जुड़े दोष भी शांत होते हैं और मानसिक शांति मिलती है। इसके अलावा, यह मंगल दोष में भी राहत देगा क्योंकि इस बार यह मंगलवार के दिन पड़ रहा है। वहीं, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें यह भी बताया कि जुलाई के पहले प्रदोष व्रत के दिन कुछ उपाय करने से भाग्योदय हो सकता है यानी कि सोया हुआ भाग्य जाग सकता है जिससे आपको जीवन में अपार सुख की प्राप्ति हो सकती है।
शिव मंदिर में शमी पत्र और जल अर्पित करें
मंगलवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत पर भगवान शिव को शमी पत्र चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। शमी का पेड़ भगवान शिव को प्रिय है और शनि देव से भी इसका संबंध है। इस दिन शाम के समय प्रदोष काल में किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल के साथ शमी पत्र अर्पित करें।
इसके बाद 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें। यह उपाय आपकी कुंडली में शनि दोष को कम करने में मदद करता है, धन संबंधी बाधाओं को दूर करता है और दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलता है। इससे आपके अटके हुए कार्य भी पूरे होने लगते हैं।
हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं और हनुमान चालीसा पढ़ें
भौम प्रदोष व्रत होने के कारण इस दिन हनुमान जी की पूजा का भी विशेष महत्व है। प्रदोष काल में शिव मंदिर में पूजा करने के बाद या घर पर ही हनुमान जी की तस्वीर के सामने बूंदी का भोग लगाएं। इसके बाद कम से कम सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
माना जाता है कि हनुमान जी को बूंदी बहुत पसंद है और उन्हें इसका भोग लगाने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं। यह उपाय आपको कर्ज से मुक्ति दिलाता है, शत्रुओं पर विजय दिलाता है और आपके जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर कर आपके भाग्योदय में सहायक होता है। साथ ही, यह शारीरिक और मानसिक शक्ति भी प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें:Shiv Ji Ke Upay: शनिवार के दिन शिव जी से जुड़े करें ये उपाय, बनी रहेगी सुख-समृद्धि
गाय को हरा चारा या गुड़ खिलाएं
मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से भी जुड़ा है, जो ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक है। इस दिन गौ सेवा करना बहुत पुण्यकारी माना जाता है। प्रदोष व्रत के दिन सुबह या शाम को किसी गाय को हरा चारा या थोड़ा सा गुड़ खिलाएं। गौ माता में सभी देवी-देवताओं का वास माना जाता है।
गाय को चारा खिलाने से आपके नवग्रह शांत होते हैं, विशेषकर मंगल ग्रह और शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव कम होते हैं। यह उपाय आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाता है, धन आगमन के मार्ग खोलता है और आपको अनचाही परेशानियों से बचाता है, जिससे आपका भाग्य चमकने लगता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों