Janmashtami 2023: इन चीजों के बिना जन्माष्टमी पर अधूरा है लड्डू गोपाल

जन्माष्टमी के दिन घर-घर में लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है, उनके लिये 56 भोग तैयार किया जाता है और लड्डू गोपाल का श्रृंगार भी किया जाता है। 

janmashtami  laddu gopal puja vidhi

Janmashtami Event: देशभर में जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी 6 सितंबर, दिन बुधवार को पड़ रही है।

जन्माष्टमी के दिन न सिर्फ कृष्ण जन्मोत्सव की छटा देखने को मिलती है बल्कि लड्डू गोपाल के मनोरम और मनमोहक रूप के दर्शन भी प्राप्त होते हैं।

जन्माष्टमी के दिन घर-घर में लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है, उनके लिये 56 भोग तैयार किया जाता है और लड्डू गोपाल का श्रृंगार भी किया जाता है।

ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि लड्डू गोपाल के श्रृंगार के समय कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी है नहीं तो श्रृंगार पूर्ण नहीं होता है।

जन्माष्टमी 2023 लड्डू गोपाल के श्रृंगार में शामिल करें पीले वस्त्र

  • जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल के श्रृंगार के दौरान उन्हें पीले वस्त्र पहनाने चाहिए।
  • यूं तो कोई भी रंग के वस्त्र बाल गोपाल को पहना सकते हैं लेकिन पीला उन्हें प्रिय है।

जन्माष्टमी 2023 लड्डू गोपाल के श्रृंगार में शामिल करें वैजयंती माला

  • जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की श्रृंगार सामग्री में वैजयंती माला जरूर शामिल करें।
  • वैजयंती माला श्री कृष्ण (श्री कृष्ण का आकर्षण मंत्र) की प्रिय है और उनके बाल स्वरूप को भी पहनानी चाहिए।
janmashtami  par laddu gopal ka shringaar

जन्माष्टमी 2023 लड्डू गोपाल के श्रृंगार में शामिल करें मोर मुकुट

  • जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को श्रृंगार के दौरान मुकुट या पगड़ी पहनाई जा सकती है।
  • हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि मुकुट हो या पगड़ी उस पर मोरपंख अवश्य लगा हो।
janmashtami  par laddu gopal ki puja

जन्माष्टमी 2023 लड्डू गोपाल के श्रृंगार में शामिल करें गोपी चंदन

  • जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल के श्रृंगार का एक अहम भगा गोपी चंदन (चंदन के उपाय) भी माना जाता है।
  • इस दिन लड्डू गोपाल को पंचामृत के अलावा गोपी चंदन से स्नान जरूर कराना चाहिए।

जन्माष्टमी 2023 लड्डू गोपाल के श्रृंगार में शामिल करें बांसुरी

  • बांसुरी श्री कृष्ण की प्रिय मानी जाती है क्योंकि श्री राधा रानी ने उन्हें यह उपाहार में दी थी।
  • इसलिए जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल के श्रृंगार के दौरान उनके पास बांसुरी जरूर रखें।

अगर आप भी जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल के शिर्न्गार की तैयारियों में जुटे हुए हैं तो यहाँ इस लेख में बताई गईं इन चीजों को श्रृंगार सामग्री सूची में जरूर शामिल करें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP