जन्माष्टमी के दिन इन ज्योतिष उपायों से सभी कष्ट हो सकते हैं दूर

हिंदू पंचांग के हिसाब के कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है और इस दिन सभी भक्त व्रत रखते हैं और भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं।

Janmashtami astro upay

(Janmashtami Astro) हिंदू पंचांग में हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाने की परंपरा है। इस दिन को भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के रूप में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और रात 12 बजे भगवान श्री कष्ण की पूजा करके अपना व्रत खोलते हैं। इस दिन कान्हा के लड्डू गोपाल स्वरूप की मुख्य रूप से पूजा की जाती है। अब ऐसे में इस दिन कुछ ऐसे ज्योतिष उपाय बताए गए हैं। जिसो करने से व्यक्ति को व्रत के साथ-साथ दोगुने फल की प्राप्ति हो सकती है। आइए इस लेख में ज्योतिषचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि जन्माष्टमी कौन से ज्योतिष उपाय करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो सकते हैं।

धन लाभ के लिए जन्माष्टमी के दिन करें उपाय ( Janmashtami astro remedies for money)

आपकी आर्थिक में सुधार नहीं हो रहा है, तो जन्माष्टमी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद श्रीकृष्ण(श्रीकृष्ण मंत्र) और राधा के मंदिर जाएं और उन्हें पीले फूल की माला चढ़ाएं। इससे आपके धन लाभ के योग बन सकते हैं। साथ ही आर्थिक समस्या दूर हो सकती है। इस दिन फल, कपड़े और अनाज का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है।

घर की सुख-शांति के लिए जन्माष्टमी के दिन करें उपाय (Janmashtami astro remedies for wealth)

deepak upay astro

अगर आपके घर हमेशा कलह-क्लेश की स्थिति रहती है, तो जन्माष्टमी के दिन संध्या के समय घर की तुलसी के पास घी का दीपक (दीपक उपाय) जलाएं और 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय' का जाप करते हुए तुलसी की 21 बार परिक्रमा करें। इससे आपके घर की सुख-शांति बनी रहेगी और जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।

नौकरी में तरक्की के लिए जन्माष्टमी के दिन करें उपाय (Janmashtami astro remedies for job and business)

जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने के बाद कन्याओं को खीर खिलाएं और ऐसा लगातार शुक्रवार तक करें। इससे आपके नौकरी और व्यापार में तरक्की मिल सकती है और धन का आगमन हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - जन्माष्टमी के दिन राशि अनुसार भगवान कृष्ण को लगाएं ये भोग, सभी परेशानियां हो सकती हैं दूर

मनोकामना पूर्ति के लिए जन्माष्टमी के दिन करें उपाय ( Janmashtami astro remedies for wish fulfillment)

 bhog

जन्माष्टमी के दिन राधा-कृष्ण को 56 भोग लगाएं। ऐसा कहा जाता है कि इससे भगवान श्रीकृष्ण बेहद प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति की मनोकामना पूरी कर देते हैं। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को चांदी की बांसुरी अर्पित करें और पूजा के बाद बांसुरी को तिजोरी में रख दें। इससे आपको कभी जीवन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जन्माष्टमी के दिन इन ज्योतिष उपायों को आजमाएं और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP