घर में बच्चे के जन्म के साथ ही परिवार के सभी सदस्य नाम ढूंढने में लग जाते हैं। विशेष तौर पर माता-पिता अपने बच्चे के लिए ऐसे नाम की खोज करते हैं जो यूनीक हो और जिसका प्रभाव बच्चे के लिए शुभकारी रहे। कहते हैं कि जैसा नाम बच्चे का रखा जाता है उस नाम का वैसा ही प्रभाव बच्चे पर देखने को मिलता है। यहां तक कि उस नाम के प्रभाव से बच्चे के स्वभाव में भी बदलाव आने लगते हैं। शायद इसी कारण से माता-पिता अपने बच्चे के नाम के लिए देवी-देवताओं के नाम चुनना पसंद करते हैं। हालांकि भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखना कितना सही है इस बारे में आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखन चाहिए या नहीं
शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान का नाम लेते समय व्यक्ति का मन, उसकी वाणी और उसका मुंह शुद्ध होना चाहिए।
यानी कि जब हम भगवान का नाम लेते हैं तब हमारा मुंह किसी भी खाने-पीने के कारण झूठा नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:फिटकरी को लॉकर में रखने से क्या होता है?
जब हम भगवान का नाम लेते हैं तो हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारी वाणी से प्रेम भाव झलके।
मन में अगर किसी प्रकार का द्वेष, क्रोध या अन्य कोई नकारात्मक भाव है तो उस समय भी भगवान का नाम नहीं लेना चाहिए।
अब ऐसे में अगर बच्चे को भगवान का नाम दिया जाए तो बच्चे का नाम पुकारते समय इन सब बातों का ध्यान रखना संभव नहीं।
ऐसे में भगवान के नाम का अपमान होता है। इसी कारण से शास्त्रों में भी बताया गया है कि बच्चे को भगवान का नाम नहीं देना चाहिए।
यह भी पढ़ें:क्या आपके घर में भी है 'ओपन किचन'? जानें इससे जुड़े कुछ सरल वास्तु टिप्स
भगवान के नाम का बच्चे पर शुभ प्रभाव पड़ता है लेकिन अगर बच्चे में अवगुणों का संचार होता है तो उस नाम की गरिमा खंडित होती है।
इसी कारण से अपने बच्चे को भगवान का नाम नहीं देना चाहिए। अगर देना चाहते हैं तो उस नाम की गरिमा और शुद्धता बनाए रखें।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखना कितना ठीक है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों