ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महाकुंभ बृहस्पति और सूर्य ग्रहों की खास स्थितियों पर निर्भर करता है। जब बृहस्पति वृषभ राशि में और सूर्य मकर राशि में होते हैं, तब महाकुंभ का आयोजन किया जाता है। वहीं तिथि के हिसाब से महाकुंभ साल 2025 में प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें, बृहस्पति ग्रह को देवगुरु कहा जाता है और यह लगभग 12 वर्षों में राशि चक्र का एक चक्कर पूरा करता है। इसलिए, महाकुंभ हर 12 वर्षों में एक बार आयोजित किया जाता है। महाकुंभ में पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि इस दौरान नदियों का जल अमृत के समान पवित्र हो जाता है। अब ऐसे में सवाल है कि क्या महाकुंभ पर राहु और केतु की महादशी पड़ेगा या नहीं?
इसके बारे में हमने ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से बात की। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
हिंदू कैलेंडर के हिसाब से महाकुंभ मेला साल 2025 13 जनवरी से लगने जा रहा है और इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा। इस साल महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में होने जा रहा है।
इसे जरूर पढ़ें - Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में स्नान के बाद लेटे हुए हनुमान जी ही नहीं संगम के पास स्थित इन मंदिरों के भी जरूर करें दर्शन, पूरी होगी मन्नत
महाकुंभ जनवरी में लगने जा रहा है, लेकिन राहु-केतु की प्रभाव मई से आरंभ होगा। इस दौरान मायावी ग्रह राहु और केतु लगभग ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं। अभी फिल्हाल राहु मीन राशि और केतु कन्या राशि में विराजमान हैं। वहीं राहु-केतु का गोचर 18 मई 2025 में होने जा रहा है। राहु 18 मई को शाम 04 बजकर 30 मिनट के बाद कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और केतु सिंह राशि में गोचर करेंगे। इसलिए कुछ समय तक राहु और केतु का प्रभाव महाकुंभ के दौरान देखने को मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - Prayagraj Maha Kumbh 2025: महा कुंभ घूमने जाने से पहले जान लें क्या हुए हैं नए बदलाव, नहीं होगी प्रयागराज में स्नान और दर्शन करने में परेशानी
कुंभ और सिंह राशि के जातकों को लिए राहु और केतु का गोचर शुभ प्रभाव लेकर आया है, लेकिन इसके अलावा कुछ राशियों पर इसका अशुभ असर पड़ सकता है। इसलिए इस दौरान नीले रंग के वस्त्र पहनें और काले कुत्ते को हमेशा रोटी खिलाएं। इस दौरान कालभैरव बाबा की पूजा विधिवत रूप से करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।