how to check mangal dosha in kundali aka horoscope with these 3 steps without astrologer

क्या आपकी कुंडली में भी है मंगल दोष? इन 3 तरीकों से करें पता, कोई नहीं बना पाएगा आपको बेवकूफ

कई लोग मंगल दोष को लेकर चिंतित रहते हैं, खासकर शादी से पहले, यह एक ऐसी ज्योतिषीय स्थिति है जिसके बारे में माना जाता है कि यह वैवाहिक जीवन में परेशानियां ला सकती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि मंगल दोष है या नहीं, इसका पता आप खुद भी लगा सकते हैं और इसे लेकर कोई आपको बेवकूफ भी नहीं बना सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से 3 ऐसे तरीकों के बारे में जानेंगे। जिससे आप खुद ही मंगलदोष का पता लगा सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-06-26, 10:27 IST

अक्सर आपने सुना होगा कि 'अरे, इसकी कुंडली में तो मंगल दोष है!' या 'मंगल दोष के कारण शादी में दिक्कत आ रही है।' मंगल दोष, यह शब्द सुनते ही कई लोगों के मन में घबराहट पैदा हो जाती है। बाजार में ऐसे कई ज्योतिषी या विशेषज्ञ मौजूद हैं जो मंगल दोष के नाम न जानें कितने ही पैसे ले लेते हैं। लेकिन, क्या वाकई मंगल दोष इतना भयानक होता है? और सबसे महत्वपूर्ण, आप कैसे जानेंगे कि आपकी कुंडली में मंगल दोष है या नहीं?

आपको बता दें, हम सभी के जीवन में सुख-दुख, उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। कई बार हम इन चुनौतियों के पीछे ग्रह दोष को जिम्मेदार ठहराते हैं, और इनमें से एक है मंगल दोष। ज्योतिष शास्त्र में मंगल दोष को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इतना ही नहीं, यह विवाह, स्वास्थ्य और स्वभाव पर भी असर डाल सकता है। लेकिन क्या वाकई आपकी कुंडली में मंगल दोष है?

आइए इस लेख में हम विस्तार से समझेंगे कि मंगल दोष क्या है, यह कैसे बनता है, और सबसे महत्वपूर्ण तीन ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप खुद ही अपनी कुंडली में मंगल दोष की है या नहीं। इसका पता लगा सकते हैं।

मंगलदोष क्या है?

ज्योतिष में मंगल को ऊर्जा, साहस, पराक्रम और जुनून का ग्रह माना जाता है। यह व्यक्ति के स्वभाव, संबंधों और जीवन के हर पहलुओं पर गहरा प्रभाव डालता है। जब मंगल अपनी सामान्य स्थिति से हटकर कुछ विशेष भावों में होता है, तो उसे मंगल दोष के रूप में देखा जाता है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, मंगल दोष तब बनता है जब मंगल ग्रह जन्म कुंडली के पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें भाव में स्थित होता है। ऐसा माना जाता है कि मंगल दोष से प्रभावित व्यक्ति के विवाह में देरी हो सकती है या वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। साथ ही व्यक्ति को गुस्सा बहुत आता है। 

इन स्टैप्स से खुद ही पता करें कुंडली में मंगलदोष है या नहीं...

आप नीचे दिए गए तीन स्टेप्स के द्वारा खुद की पता लगा सकते हैं कि आपकी कुंडली में मंगलदोष है या नहीं...

पहला स्टेप- जन्मतिथि, जन्म समय और जन्म स्थान का पता लगाएं

Kundli-GPT-chatbot

  • अपनी जन्मतिथि, जन्म समय और जन्म स्थान को सबसे पहले नोट करें।
  • आजकल कई वेबसाइट्स और ऐप्स उपलब्ध हैं जो आपकी जन्मतिथि के आधार पर निःशुल्क कुंडली बनाते हैं। इसलिए आप फ्री ऑनलाइन कुंडली या जन्म कुंडली मेकर जैसे कीवर्ड्स का उपयोग करके इन्हें ढूंढ सकते हैं।
  • एक बार जब आपकी कुंडली बन जाए, तो उसे डाउनलोड कर लें।

इसे जरूर पढ़ें -   मंगलदोष निवारण के लिए क्यों किया जाता है भात पूजन, जानें सही तरीका

दूसरा स्टेप- कुंडली में कौन सा ग्रह किस स्थान पर है इसका पता लगाएं

Kundali_Pratham_Bhav-16414646373x2

कुंडली में 12 भाव होते हैं, जो अलग-अलग बॉक्स या खानों के रूप में दिखाई देते हैं। इन भावों के ऊपर 1 से 12 तक नंबर लिखे होते हैं, जो यह बताते हैं कि कौन सा ग्रह किस भाव में स्थित है। आपको लग्न यानी कि पहला भाव को पहचानना होगा, जो आपकी कुंडली का सबसे महत्वपूर्ण बिंदू माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें -   कितनी तरह के मांगलिक दोष होते हैं? जानें आपका कौन सा है

तीसरा स्टेप- कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति देखें

11_4_3791875-m

अगर आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति इन भाव पर दिखती है तो आपकी कुंडली में मंगलदोष हो सकता है।

  • पहला भाव- यदि मंगल आपके पहले भाव में है, तो मंगल दोष बन सकता है।
  • चौथा भाव - यदि मंगल चौथे भाव में है, तो भी मंगल दोष की संभावना है।
  • सातवां भाव- यदि मंगल सातवें भाव में है, तो यह भी मंगल दोष का संकेत है।
  • आठवां भाव- यदि मंगल आठवें भाव में स्थित है, तो इसे भी मंगल दोष माना जाता है।
  • बारहवां भाव - यदि मंगल बारहवें भाव में है, तो भी मंगल दोष हो सकता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
मंगल दोष होने से क्या होता है?
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि इसका कारण कुंडली के सातवें भाव को विवाह या वैवाहिक जीवन का माना जाता है, और इस भाव में मंगल का होना अशुभ होता है।
मंगल दोष कैसे कटता है?
अगर जीवनसाथी में से एक की कुण्डली में मंगल दोष हो और दूसरे की कुण्डली में उसी भाव में पाप ग्रह राहु या शनि स्थित हों तो मंगल दोष कट जाता है। इसी प्रकार का फल उस स्थिति में भी मिलता है जब जीवनसाथी में से एक की कुण्डली के तीसरे, छठे या ग्यारहवें भाव में पाप ग्रह राहु, मंगल या शनि मौजूद हों।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;