हिंदू धर्म में हनुमान जी को एक अत्यंत महत्वपूर्ण देवता माना जाता है। उन्हें भगवान राम के परम भक्त और सबसे बड़े सेवक के रूप में जाना जाता है। हनुमान जी को बल, बुद्धि और भक्ति का कारक भी माना जाता है। हनुमान जी को संकटमोचन हनुमान कहा जाता है। क्योंकि वह अपने भक्तों के सभी दुखों को हर लेते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं भी पूरी कर देते हैं। वहीं मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है।
अगर किसी जातक की कुंडली में मंगलदोष है, तो इस दिन पवनपुत्र की पूजा करने से लाभ हो सकता है। अब ऐसे में हनुमान जी की पूजा में नारियल किस विधि से चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
मंगलवार को चढ़ाएं हनुमान जी को नारियल
अगर आपकी कोई मनोकामना है, जो आप पूरी करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन पवनपुत्र हनुमान जी के मंदिर जाएं और उन्हें सिंदूर चढ़ाएं। उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। पाठ करने के बाद एक नारियल लें और उसमें लाल कपड़ा लपेटकर हनुमान जी को अर्पित करें। साथ ही अपने मनोकामना मन में बोलें। इससे आपको लाभ हो सकता है। साथ ही व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें - Hanuman Ji: हनुमान जी के इन 12 नामों में छिपा है आपकी बारह समस्याओं का हल
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए उपाय
अगर आपको बार-बार आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो आप शनिवार के दिन हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं और एक नारियल लें और उसे फोड़कर उसका पानी हनुमान जी अर्पित करें। इससे आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - हनुमान जी के जीवन से जुड़े इन 8 रहस्यों के बारे में कितना जानते हैं आप
नारियल चढ़ाने के दौरान मंत्र जाप
अगर आप हनुमान जी को नारियल अर्पित कर रहे हैं, तो इस दौरान कुछ मंत्रों का जाप विशेष रूप से करें। इससे शुभ परिणाम मिल सकते हैं। साथ ही आपके जीवन में आ रही बाधाएं भी दूर हो सकती है। आप इन मंत्रों का 21 बार जाप कर सकते हैं।
- ॐ हनुमते नमः
- श्री रामचंद्र कृपा करहु गुरुदेव की नैया पार:
- जय बजरंगबली:
- ॐ अं अंगारकाय नमः
हनुमान जी नारियल चढ़ाने का महत्व क्या है?
नारियल को हिंदू धर्म में शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। नारियल को शक्ति और बल का प्रतीक माना जाता है। हनुमान जी बल और शक्ति के देवता हैं। इसलिए, नारियल चढ़ाकर हम उनसे बल और शक्ति प्राप्त करने की कामना करते हैं। हनुमान जी की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। नारियल चढ़ाकर हम अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की कामना करते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों